हिंदी साहित्य के मूर्धन्य साहित्यकार और समाजसेवी ईन्द्रासन पाण्डेय जी के निधन से अरेराज में शोक की लहर

अरेराज पूर्वी चंपारण – स्थानीय श्री सोमेश्वर नाथ उच्च विद्यालय के हिन्दी साहित्य के मूर्धन्य विद्वान गुरु देव इन्द्रासन पाण्डेय जी का असमय निधन होने से सम्पूर्ण अनुमण्डल के साहित्यिक क्षेत्र में शोक का लहर कायम कर दिया है! आयाम सस्था के निदेशक विजय अमित राजेश रवि एव अरुण आदित्य के स्कूली जीवन में श्रधेय पाण्डेय जी के अमृत रूपी भाषा का ज्ञान अतुलनीय और असाधारण जान का परिचायक रहा है खास विजय अमित के रंगकर्म और मंच संचालन में उनकी शिक्षा और प्रशिक्षण का विशेष महत्व रहा है। गुरु पुत्र मित्र पूर्णेन्दु पाण्डेय जी से अक्सर गुरुदेव की चर्चा और स्वास्थ की जानकारी प्राप्त होती रहती थी लेकिन यह भोतिक शरीर की आखिरी गति तो मोक्ष प्राप्त होता हैं और इस दिशा में आज गोविंदगंज की महान गौरवशाली परंपरा में एक वट वृक्ष की पूर्णता हो गयी🙏🙏 आयाम संस्था के द्वारा एक शोक सह श्रद्धानजली सभा मे श्री पाण्डेय जी को याद करते हुए निदेशक विजय अमित ने कहा कि अपने ऊच्च विद्यालय शिक्षा के संबल और ज्ञान का ही परिणाम है कि N S D मे अपनी हिन्दी साहित्य में महारथ को ब्रहमास्त्र के रूप में पहचान बनाया और आज जो भी कह या लिख पा रहा हूं यह गुरु कृपा ही — शोक सभा मे आयाम के वरिष्ठ सदस्य अनिरुद्ध’ बाबा’, अमरेश पाण्डेय अमित तिवारी भीम राम अशर्फी सहनी राहूल राज आदित्य राज कृष राज रोहित राज सहित दर्जनो समाज सेवी साहित्य कार कलाकार ने अपने विचार रखे मित्र पूर्णनेन्दू पाण्डेय ” बउआ” जी के इस दूख की घड़ी मे ” परिवार ‘हमेशा समर्पित है

डी एन कुशवाहा

Related Articles

Back to top button