नवनिर्वाचित मुखिया के भाई पर गोली मारकर जानलेवा हमला, जांच में जुटी पुलिस

नवनिर्वाचित मुखिया के भाई पर गोली मारकर जानलेवा हमला, जांच में जुटी पुलिस

● शहर के एसआरपी हॉस्पिटल में ईलाजरत

 

जेटी न्यूज

डी एन कुशवाहा

रक्सौल पूर्वी चंपारण- पंचायत चुनाव बीतते ही कहीं जीते हुए जनप्रतिनिधियों के बीच से तो कही हारे हुए प्रत्याशियों के बीच से बुरी खबर निकल कर सामने आ रही है। इसी बीच रक्सौल के पलनवा थानान्तर्गत लौकरिया पंचायत से जीते मुखिया अशोक सिंह के भाई नंदकिशोर सिंह पर बीती रात बाईक सवार अज्ञात अपराधियों ने सुगौली-रामगढ़वा के बीच भैंसड़ा एनएच-28 के समीप गोली मार जानलेवा हमला किया। जिसके बाद बाईक सवार पीड़ित श्री सिंह घायल अवस्था में हीं बाईक चलाकर रामगढ़वा थाना क्षेत्र में पहुँच पुलिस को जानकारी दिया। जिसके बाद रामगढ़वा थानाध्यक्ष इंद्रजीत पासवान ने घायल श्री सिंह को ईलाज के लिए रक्सौल स्थित एसआरपी मेमोरियल हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहाँ पीड़ित ने बताया कि वे एक्स आर्मी है व वर्तमान में सुगौली चीनी मिल में सेक्युरिटी सुपरवाइजर का कार्य करते हैं। वह रात्रि में काम खत्म करके अपने वर्तमान निवास रक्सौल के नागा रोड वापस लौट रहे थे, तभी एनएच पर एक बाईक पर 3 सवार उनका पीछा करते हुए आयें व उन्हें गोली मार दी। हालांकि हिम्मत न हारते हुए वे गाड़ी लेकर भागते रहे और पुलिस के पास पहुंच गये। वहीं ईलाज कर रहे एसआरपी हॉस्पिटल के मुख्य चिकित्सक सह निदेशक डॉ. सुजीत कुमार ने बताया कि जब वे हॉस्पिटल आये तो पाया गया कि गोली उनके छाती के दायें तरफ लगी हुई है। तत्काल ड्रेसिंग करके गोली निकाल दिया गया। अभी उनकी हालत स्थिर हैं और सुधार होने पर ऑपरेशन किया जाएगा। मरीज को आईसीयू में रखा गया है। इस बीच रक्सौल एएसपी चंद्र प्रकाश व रामगढ़वा थानाध्यक्ष इंद्रजीत पासवान ने घायल श्री सिंह का बयान दर्ज किया। इधर पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है। हालांकि इस घटना को लोग चुनावी रंजिश से भी जोड़ कर देख रहे हैं। परन्तु अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। इस दौरान एस आर पी हॉस्पिटल के सहयोगी डॉक्टर प्रोफेसर डॉ. पी. सी. मांझी, डॉ. एस. के. मिश्रा के साथ अन्य सहयोगी स्वास्थ्यकर्मी पवन कुशवाहा, प्रवीण कुमार, देवाशीष, मो. अली व नबीउल्लाह, झूना, अखिलेश, मुकेश,हरिओम प्रकाश आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button