*आयूषमान भारत योजना का मुफ्त कार्ड बनवाने के लिये एक दिवसीय कैंप का आयोजन किया गया। रमेश शंकर झा/एस एम जमील समस्तीपूर बिहार। सब पे नजर, सबकी खबर।*
रमेश शंकर झा/एस एम जमील
समस्तीपूर बिहार।
समस्तीपुर:- जिले के वारिसनगर प्रखण्ड क्षेत्र के रायपुर पँचायत में कॉमन सर्विस सेन्टर के दू्ारा आयूषमान भारत योजना का मुफ्त कार्ड बनवाने के लिये एक दिवसीय कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप के दू्ारा लगभग 75 लाभार्थीयों का आयूषमान कार्ड बनाने हेतू आवेदन ऑनलाइन कॉमन सर्विस सेन्टर के दू्ारा किया गया।
इस कॉमन सर्विस सेन्टर के संचालक रवि रौशन कूमार ने कहा के केन्द्र सरकार के अनूकूल कैंप लगा कर आम जनता को सूविधा पहूँचाया जा रहा है। ऊन्होंने बताया के शनिवार को गोही पँचायत में कैंप लगाया जायेगा।