*मिथिला कला विकास समिति द्बारा निःशुल्क मिथिला पेंटिंग प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ*

*मिथिला कला विकास समिति द्बारा निःशुल्क मिथिला पेंटिंग प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ*

*अनुमंडल पदाधिकारी ने फीता काटकर किया उद्घाटन*

जेटी न्यूज/ विष्णु देव यादव यादव

 

मधुबनी जिले के रहिका प्रखंड अन्तर्गत ककरौल मे स्थित प्रसिद्ध संस्था मिथिला कला विकास समिति द्बारा बिस्फी प्रखंड के जगवन पंचायत अन्तर्गत दमला घाट मे निःशुल्क मिथिला पेंटिंग प्रशिक्षण केंद्र की शुरुआत की गई!प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी अशोक कुमार मंडल ने फीता काटकर किया!इसके बाद अतिथि के रूप मे शामिल प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार,एसडीएम अशोक कुमार मंडल,संस्था के सचिव मनोज कुमार झा,संस्था के अध्यक्ष ललितेश्वर झा एवं अन्य के द्बारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया!उद्घाटन समारोह मे संस्था मिथिला कला विकास समिति के द्बारा एसडीएम व बीडीओ को मिथिला की परंपरा के अनुसार पाग,चादर एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया!वहीं स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि ने संस्था के सचिव मनोज कुमार झा का स्वागत पाग,माला एवं चादर से किया गया!इस मौके पर कई स्थानीय जनप्रतिनिधि के अलावा भारी संख्या मे महिला एवं पुरुष उपस्थित थे!प्रेस से बातचीत करते हूए संस्था के सचिव मनोज कुमार झा ने बताया की यहाँ मिथिला पेंटिंग प्रशिक्षण केंद्र खुलने से लोग काफी उत्साहित है!श्री झा ने बताया की बिस्फी प्रखंड का यह इलाका काफी पिछड़ा है!

 

यह बाढ़ग्रस्त इलाका है!हर साल बाढ़ आने से यहाँ के लोग त्रस्त रहते है!बाढ़ के कारण लोगो को आर्थिक स्थिति का सामना करना पड़ता है!महिलाओं को स्वावलंबन बनाने,उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत करने के उद्देश्य से यह निःशुल्क प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया गया हैiहमारी सरकार महिला सशक्तिकरण की दिशा मे वेहतर कार्य कर रही है!मेरी संस्था भी इसी उद्देश्य के तहत कार्य कर रही है!महिलाएं अगर मजबूत होगी तो उनका घर मजबूत होंगा!संस्था लगातार पंचायत स्तरीय कार्यक्रमों मे भाग लेती रहती है! मिथिला पेंटिंग इस संस्था की पहचान रही है संस्था के संरक्षक आदरणीय पद्मश्री से सम्मानित गोदावरी दत्ता के निर्देशानुसार कार्यप्रणाली बड़ा है संस्था अभी तक कई कलाकारों को निशुल्क प्रशिक्षण देकर बहुत अच्छे रोजगार में लगाया है श्री झा ने कहा महिला सशक्तिकरण ही संस्था का मुख्य उद्देश होना चाहिए महिला मजबूत होने से गढ़ मजबूत होता है निःशुल्क मिथिला पेंटिंग प्रशिक्षण समाप्त होने पर संस्था के द्बारा कलाकारो को सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा!अपने संबोधन मे अनुमंडल पदाधिकारी अशोक कुमार मंडल ने संस्था के सचिव मनोज कुमार झा की तारीफ करते हूए उनके इस प्रयास को सराहनीय बताया!वहीं बीडीओ ने कहा की सुदूर ग्रामीण क्षेत्र मे संस्था के द्बारा मिथिला पेंटिंग प्रशिक्षण केंद्र खोलना वेहतर पहल है!इससे कलाकारो मे आत्मनिर्भरता आएगी!सरकारी स्तर पर जो भी सुविधा व योजनाएं उपलब्घ है!उसे जिला प्रशासन इन कलाकारो को आसानी से मिले मदद की जाएगी! कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन संस्था के अध्यक्ष ललितेश्वर झा ने किया उन्होंने संस्था की कार्यप्रणाली पर प्रकाश डालते हुए सभी आए हुए उपस्थित अतिथि और कलाकारों का अभिनंदन किया!कार्यक्रम मे संस्था के प्रभारी गणेश दास,भोगेंद्र ठाकुर,जुगनू मिश्र के साथ अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे!

Related Articles

Back to top button