*देश में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में शनिवार को *शहर के पटोरी अनुमंडल नजदीक* भगत सिंह स्मारक परिसर में किसान महापंचायत का आयोजन


जेटी न्यूज
पटोरी::- स्थानीय स्तर पर रमाकांत राय एवं एआईएसएफ जिला अध्यक्ष सुधीर कुमार के नेतृत्व में सयुंक्त रूप से किया गया सभा की अध्यक्षता सी.पी.एम. अंचल मंत्री अनिमेश कुमार एवं संचालन रामएकबाल राय ने कि अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में अनिमेश कुमार ने बताया कि यह सरकार किसान विरोधी और पूंजीपतियों कि सरकार है केन्द्र सरकार द्वारा किसानों पर गलत आरोप लगाया जा रहा है।किसानों को कोई भरका नहीं रहा है वे खुद अपने हितों के लिए डटे हुए है बताया कि बिहार के किसानों के साथ भेदभाव किया जा रहा है किसी भी फसल की खरीदारी एमएसपी पर नहीं होती है सभा को संबोधित करते हुए छात्र युवा एकता मोर्चा के संयोजक सौरव तरुण ने बताया कि यह कृषि कानून बिल सिर्फ किसानों की लड़ाई नही हैबल्कि यह आम अवाम के हक़ कि लड़ाई है आज सरकार के खिलाफ आंदोलन होता हैं तो व सब आंतकवादी औऱ खालिस्तानी हो जाता है जब हम सरकार को टैक्स अदा करते हैं तो बुनियादी सुविधा भी सरकार को देने का काम है इस जिम्मेदारी के बजाय सरकार अपने ही जनता का खिलाफत करने कि शुरुआत कर दी है सुधीर कुमार राय ने अपने संबोधन मे कहा कि मोदी सरकार देश का चौकीदार नहीं पूजीपतियों की चौकीदार है केंद्र सरकार रेलवे, बीएसएनएल,हवाई अड्डे, किसानों औऱ मजदूरों को लूट रहीं है उन्होंने कहा कि यह सरकार किसानों के मंडियों को तोड़ना चाहते हैं।इस तीन कानूनों से किसानों को कोई फायदा नहीं होने बाला है बल्कि उन्हें हर फ़सल पर घटा होगा इसलिए सरकार को यह कानून वापस लेना होगा इसके लिए एकजुट होने की जरूरत है।अंत मे उक्त नेताओं के द्वारा बारह सूत्री मांग पत्र अनुमंडलाधिकारी को सौंपा गया

 

Related Articles

Back to top button