सामुदायिक शौचालय का हुआ उद्घाटन

जेटी टाइम्स

*रजौन,बांका:*

आज भी ग्रामीण व कस्बाई इलाकों में लोग खुले में शौच जाते हैं।वे खुशी से नहीं जाते, बल्कि ये उनकी मजबूरी हैं।इसी को लेकर सोमवार को प्रखंड के पांच पंचायत यथा रूपसा,सकहारा,ओरहारा,नवादा-खरौनी व धायहरना में सोमवार को स्वच्छ भारत मिशन एवं लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत सामुदायिक स्वच्छता परिसर का उद्घाटन उक्त पंचायत प्रतिनिधि व रजौन प्रखंड के कोऑर्डिनेटर नेहा झा के द्वारा किया गया।

इसके पूर्व उक्त गांव के पंचायत प्रतिनिधि ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इसके बाद कोऑर्डिनेटर और पंचायत मोटीवेटर ने गांव के वार्ड सदस्य और ग्रामीण को सामुदायिक शौचालय की चाबी सौंप दिये। कोऑर्डिनेटर ने बताया कि इस सामुदायिक शौचालय का उपयोग वंचित परिवार कर सकेंगे।

मौके पर पंचायत प्रतिनिधि व कोऑर्डिनेटर नेहा झा, पंचायत मोटीवेटर नीरज सिंह आदि मौजूद थे।बता दें कि यह समुदायिक शौचालय बहुत दिनों से आधे अधूरे थे। जबकि रजौन प्रखंड अंतर्गत कई ऐसे गांव-कस्बा हैं, जहां अभी भी लोगों को शौचालय नहीं रहने के कारण खुले में शौच जाने के लिए मजबूर है।

Related Articles

Back to top button