चंद्रबली ठाकुर नहीं रहे

चंद्रबली ठाकुर नहीं रहे


जे. टी न्यूज़
समस्तीपुर: समस्तीपुर जिले की यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष एवं बिभूतिपुर विधानसभा से पचासी से 90 तक विधायक रहे चंद्रबली ठाकुर की निधन दिल्ली स्थित राजीव कैंसर संस्थान रोहिणी में आज सुबह होने की सूचना से समस्तीपुर जिले के कांग्रेस और भाजपा नेताओं में मातम छा गया. स्वर्गीय ठाकुर की शिक्षा दीक्षा समस्तीपुर जिले के पूसा प्रखंड के प्रमुख स्वर्गीय राजदेव राय के संरक्षण में पूसा प्रखंड में हुआ था. स्वर्गीय ठाकुर विद्यार्थी जीवन से ही चर्चित रहे हैं. कई बार निर्दलीय और भाजपा से भी विधायक के लिए चुनाव लड़ चुके हैं. निधन की खबर सुनने के बाद डॉ तरुण कुमार विधान पार्षद में गहरा शोक प्रकट किया है वहीं पूर्व विधायक आरजेडी दुर्गा प्रसाद सिंह ने कहा है निकट भविष्य में स्वर्गीय ठाकुर की निधन से कांग्रेस के लिए एक बड़ा झटका है.

चंद्रबली ठाकुर के निधन पर झंझट टाइम्स के संपादक ने भी शोक प्रकट किया. पूर्व मंत्री राज्य सभा सदस्य रामनाथ ठाकुर ने कहा है कि कांग्रेस ने जुझारू नेता खो दिया है. बिहार महिला आयोग के पूर्व अध्यक्ष एवं बक्सर के पूर्व विधायक और बिभूतिपुर विधानसभा से विधायक रहे रामदेव बर्मा की धर्मपत्नी माले नेता मंजू प्रकाश ने भी गहरा शोक प्रकट किया है और कहा है कि कांग्रेस के एक कद्दावर नेता खो दिया है

Related Articles

Back to top button