नव चयनित सेविका व सहायिकाओं ने लंबित मानदेय भुगतान की मांग की 

वीरपुर( बेगूसराय) :-विभागीय लापरवाही की वजह से वीरपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में कार्यरत नव चयनित आंगनबाड़ी सेविकाओं , सहायिकाओं का लम्बित मानदेय का भुगतान अभी तक नहीं हुआ है । मानदेय का भुगतान नहींं होने से इन सेविकाओं व सहायिकाओं को आर्थिक स्थिति से जूझना पड रहा है । नव चयनित सेविकाओं ने बताया कि विभाग द्धारा मानदेय भुगतान हेतू समुचित पहल नहीं की जा रही है।जिससेे हमलोगों को काफी परेशानियों का समाना करना पड़ रहा है ।इन सेविकाओं एवं सहायिकाओं ने बताया कि वर्ष 2019 में ही चयन किया गया था । 2020 में दो दिवसीय प्रशिक्षण भी दी गयी थी । विभाग के द्वारा हमलोगों से लगातार काम भी ली जा रही है ।नवचयनित सेविका सोनी कुमारी , रुक्मणि कुमारी ,सावित्री कुमारी ,सुनयना कुमारी, साबरीन बानो ,कुमकुम रानी ,गुडिया कुमारी समेत कई सेविकाओं ने हस्ताक्षर युक्त लिखित आवेदन सीडीपीओ वीरपुर को देकर लंबित मानदेय का भुगतान शीघ्र ही करने की मांग की है । बाल विकास परियोजना कार्यालय वीरपुर के विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया गया कि नव चयनित सेविकाओं का सर्टिफिकेट जांच नहीं हुआ है ।जिसकी वजह से मानदेय भुगतान में देरी हो रही है। जबकि विभागीय मार्गदर्शिका में स्पष्ट आदेश है कि चयन के उपरांत 60 दिनों के अंदर चयनित सेविकाओं एवं सहायिकाओं का सर्टिफिकेट जांच कर उसके बाद भुगतान किया जाए, लेकिन यहां वीरपुर प्रखंड में एक वर्ष से अधिक बीतने चला है लेकिन सर्टिफिकेट का अभी तक सत्यापन नहीं हुआ है। अब सवाल उठता है कि सर्टिफिकेट सत्यापन के लिए पदाधिकारी क्यों नहीं रुचि लेते हैं। यह सवाल सबसे बड़ा खड़ा कर रही है। अब देखना है कि इन सेविका एवं सहायिकाओं को कब तक मानदेय भुगतान होता है ?

Edited By :- savita maurya

Related Articles

Back to top button