छात्र छात्राओं के बीच आध्यात्मिक चेतना के साथ फूल के पौधा का भी वितरण

छात्र छात्राओं के बीच आध्यात्मिक चेतना के साथ फूल के पौधा का भी वितरण

 

जे टी न्यूज, विभूतिपुर (विनय कुमार राय):
आज विभूतिपुर प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मिडिल स्कूल के परिसर में ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विद्यालय राघोपुर इकाई के द्वारा आयोजित आध्यात्मिक चेतना सह पर्यावरणीय संरक्षण विषय पर शिविर का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया। शिविर का संचालन भाई लक्ष्मी रमन के द्वारा भक्ति भाव भजन से हुआ। अंशु कुमारी,स्वीटी कुमारी,मोती कुमारी और जिशु कुमार द्वारा अपने अपने घर आंगन,विद्यालय परिसर, सड़क किनारे फूलो के पौधारोपण,पोषण,संरक्षण पर आधारित नाट्य कला प्रस्तुत किया गया जिसका मुख्य मकसद फूलो की भांति अपने जीवन में नैतिक शिक्षण,संस्कार और आध्यात्मिक चरित्रता को समावेश कर समाज में ज्ञान की खुशबू बिखेरने का है जिससे सबका जीवन धन्य हो जाय।⁸
ऐसे अवसर पर आगत आमंत्रित अतिथि में बहन रंजना ने विस्तार से बच्चो को उनके जीवन में लक्ष्य को अपने शिक्षक के द्वारा प्रदत्त शिक्षा के साथ साथ उच्च चारित्रिक गुणों को भी आत्मसात करे।यह तभी संभव है जब अपने अंदर 5 कमियों ईर्ष्या,द्वेष,घृणा,पाप व मोह जैसी विकृतियो का परित्याग करेंगे। उपस्थित लगभग 500 से ज्यादा की संख्या में बच्चे बड़े ही मनोयोग से सुन समझ रहे थे। उपस्थित ग्रामीण और अभिभावक,शिक्षक, शिक्षकाए भावविह्वल आत्ममुग्ध हो श्रवण कर रहें थे। विद्यालय प्रधान सुभाष चंद्र महतो इस आध्यात्मिक आयोजन के सरल सहज आध्यात्मिक मनभावन संबोधन से उत्प्रेरित हो साल में 3 बार आयोजन करने का आग्रह करते नजर आए। हो भी क्यू ना, आखिर बच्चो के अंदर सर्वांगीण विकास का बीजारोपण जो हो रहा था। रंजना दीदी ने कहा कि इस तरह का प्रोग्राम पूरे भारत वर्ष में नियमित होता रहा है, जरूरत है लोगो को आगे आकर भौतिकता के साथ साथ आध्यात्मिक चेतना के विकास की जरूरत को समझना और शिविर लगवाना।


शिविर के आखिर में आयोजक भाई लक्ष्मी रमन के सौजन्य से प्रत्येक छात्र छात्राओं, अभिभावकों तथा आमंत्रित अतिथियों को फूल का पौधा वितरित किया गया। उपस्थित अतिथि सेवानिवृत शिक्षक सह पूर्व जिला परिषद सह पूर्व एमएलसी प्रत्याशी रामदेव राय ने भी बच्चो के बीच पौधो का वितरण किया। श्री राय ने इस तरह के प्रोग्राम से आह्लादित हो क्षेत्र के अलग अलग विद्यालय में किए जाने की जरूरत पर बल दिया।

Related Articles

Back to top button