स्वर्गीय नवीन सिंह के 55 वर्षीय पुत्र पैक्स अध्यक्ष वरुण सिंह की हत्या बदमाशों ने कर दी
दोषियोंको सजा एवं मुआवजे की मांग को लेकरराजधाम के पास सड़क पर सब रख कर चार घंटे तक सड़क को जाम
स्वर्गीय नवीन सिंह के 55 वर्षीय पुत्र पैक्स अध्यक्ष वरुण सिंह की हत्या बदमाशों ने कर दी

जे टी न्यूज, खगड़िया:
दोषियोंको सजा एवं मुआवजे की मांग को लेकरराजधाम के पास सड़क पर सब रख कर चार घंटे तक सड़क को जाम रखा महेशखूंट पैक्स अध्यक्ष स्वर्गीय नवीन सिंह के 55 वर्षीय वर्षीय पुत्र टैक्स अध्यक्ष वरुण सिंह की हत्या बदमाशों ने बीते गुरुवार की रात करीब 8:30 बजे समसपुर जाने वाली सड़क पर सलीम नगर के पास बाइक से जाने के क्रम में धारदार हथियार से सोची समझी रणनीति के तहत बेरहमी से बदमाशों ने धारदार हथियार से प्रहार कर दिया
इस मामले में नए आरक्षी अधीक्षक एवं गोगरी डीएसपी रमेश कुमार थाना अध्यक्ष मिथिलेश कुमार शहीद कई थाना के पुलिस रात में ही घटनास्थल पहुंचकर फॉरेस्ट जांच टीम एवं डॉग स्क्वायर की टीम ने जांच पड़ताल आरंभ कर दिए मृतक के पैकेट से मिला मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने एक अभियुक्त बिजली टोला वार्ड नंबर 11 निवासी जयप्रकाश चौरसिया के पुत्र नीरज कुमार चौरसिया को हिरासत मैं लेकर पछता आज किया जा रहा है वही सब के आधार पर पिता जयप्रकाश चौरसिया से भी पूछताछ किया जा रहा है
गुस्साए परिजन एवं ग्रामीणों ने सबको राज धाम गांव के समीप सड़क पर रखकर 4 घंटे तक जाम रखा परिजन एवं ग्रामीणों ने हत्यारे को पकड़ने एवं कड़ी सजा देने परिवार को 25 लाख मुआवजा एवं सदस्य को नौकरी देने की मांग जाम स्थल पर गोगरी डीएसपी रमेश कुमार थाना अध्यक्ष मिथिलेश कुमार सब इंस्पेक्टर राजू कुमार सब इंस्पेक्टर गोविंद पांडे सहित महेशखूंट पसराहा की पुलिस पहुंचकर लोगों को समझाया बुझाया बता दें मृतक टैक्स अध्यक्ष वरुण सिंह पांच बार टैक्स अध्यक्ष निर्वाचित हुए दो बार निर्विरोध घटना की जानकारी मिलते ही शिवहर के सांसद लवली आनंद पूर्व सांसद आनंद मोहन सिंह वर्तमान विधायक पन्नालाल सिंह पटेल पूर्व विधायक कृष्णा देवी भाजपा के जिला अध्यक्ष शत्रुघन भक्त जदयू जिला अध्यक्ष बबलू मंडल जदयू नेता अशोक कुमार सिंह पूर्व मुखिया राजेश चौरसिया जाम स्थल पर परिवार के लोगों को सनसन दिया वही शिवहर सांसद लवली आनंद एवं आनंद मोहन सिंह ने परिजन के लोगों को सरकार के द्वारा 25 लाख रुपया मुआवजा एवं एक सदस्य को नौकरी देने की बात मुख्यमंत्री के समक्ष रखने का आश्वासन दिया
इस घटना से पूरे महेशखूंट में दहशत छाया हुआ है द संस्कार शनिवार को पुत्र आने के बाद किया जाएगा। इस मामले मे पिता और पुत्र को पूछताछ के लिए लिया गया है पुलिस अधिकारी ने बताया बिचली टोला वार्ड नंबर 11 निवासी जयप्रकाश चौरसिया के पुत्र नीरज कुमार चौरसिया को हिरासत में लिया गया है लोगों का शंका है नीरज कुमार घटना के समय वरुण कुमार सिंह के साथ बाइक पर पीछे में बैठा हुआ था उसके इशारे पर घटना को अंजाम दिया गया है पुलिस को कई सुराग उससे मिला है पुलिस उसे गिरफ्तार कर लिया है वही पूछताछ के लिए उसके पिता जयप्रकाश चौरसिया से भी पूछताछ किया जा रहा है



