असहाय छठ व्रतियों के बीच साड़ी का किया गया वितरण।।

 

जेटी न्यूज

 

बनकटवा पूर्वी चम्पारण:

प्रखंड क्षेत्र के झाझरा पंचायत के बलुआ में रविवार को समाजसेवी सह भावी मुखिया प्रत्याशी डॉक्टर प्रभु प्रसाद के द्वारा समाज के विधवा एवं असहाय सैकड़ो महिलाओं के बीच छठ पूजा को लेकर साड़ी का वितरण किया गया। मौके पर डॉक्टर प्रभु प्रसाद ने बताया की राजनीति समाज सेवा का ही एक रूप है यदि हम समाज में गरीबों एवं असहाय लोगों के दुख में खड़ा नहीं रह सकते हैं तो हमें राजनीति करने का कोई हक नहीं है उन्होंने बताया कि हम पिछले तीन-चार सालों से अपने पंचायत वासियों के हर दुख दर्द में शामिल रहते हैं. किसी की शादी हो या कोरोना काल हो जब सारे जनप्रतिनिधि अपने अपने घर में दुबके हुए थे उस समय हम अपने पंचायत वासी के बीच मास्क और सैनिटाइजर का वितरण कर रहे थे । छठ पूजा पर साड़ी बांटने का काम हम विगत कई वर्षों से करते आ रहे हैं. वही इस अवसर पर मुखिया प्रत्याशी डॉक्टर प्रभु प्रसाद के साथ सोनू शर्मा विकास कुमार बिंदा साह संकर प्रसाद नरेश सिंह लोकेश कुमार रमेश साह रौदी साह सहित कई गण्यमान लोग शामिल थे ।।

Website Editor :- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button