सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने किया कंबल वितरण

सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने किया कंबल वितरण

जे टी न्यूज, अररिया :
अररिया के ओमनगर वार्ड नं- 08 में समाजसेवी स्व. बालकृष्ण झा की पुण्य स्मृति में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अररिया के लोकप्रिय सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने अपने हाथों से गरीबों और असहायों के बीच कंबल वितरित किए। इस कार्यक्रम में सांसद ने दिवंगत बालकृष्ण बाबू के जीवन और उनके समाजसेवा के प्रति योगदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

सांसद ने किया समाजसेवा के मार्ग पर चलने की अपील
सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, “स्व. बालकृष्ण झा का जीवन समाज की सेवा में समर्पित था। उन्होंने हमेशा समाज के कमजोर वर्गों के लिए काम किया। आज उनका योगदान हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत है। हम सभी को उनके बताए रास्ते पर चलकर समाज सेवा के कार्यों में योगदान देना चाहिए।”

कार्यक्रम में नेताओं की उपस्थिति
इस कार्यक्रम में फारबिसगंज के विधायक मंचन केसरी, भाजपा नेता संजीव पासवान, रंजीत कुमार दास, कृष्ण कुमार दीक्षित, अविनाश सिंह, छोटू, डीएन सिंह जैसे प्रमुख नेता उपस्थित रहे। सभी नेताओं ने दिवंगत बालकृष्ण झा के योगदान को याद किया और उनके काम को आगे बढ़ाने की शपथ ली।

जिला भाजपा अध्यक्ष आदित्य नारायण झा की अध्यक्षता
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष श्री आदित्य नारायण झा ने कहा, “समाजसेवा का कार्य निरंतर चलता रहना चाहिए, ताकि समाज के हर वर्ग तक सहायता पहुंच सके। स्व. बालकृष्ण झा ने यही उदाहरण पेश किया था और हम सबको उनके मार्ग पर चलकर समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाना है।”

समाज के प्रति प्रतिबद्धता का पुनः प्रकट
सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने इस मौके पर यह भी कहा कि कंबल वितरण कार्यक्रम के माध्यम से वे गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहे हैं, और आगे भी इस प्रकार के समाजसेवा के कार्यों में सक्रिय रूप से भाग लेते रहेंगे। उन्होंने कहा कि हम सभी को मिलकर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए।

इस अवसर पर कई अन्य समाजसेवी कार्यकर्ताओं ने भी भाग लिया और कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी भूमिका निभाई। इस आयोजन के माध्यम से स्व. बालकृष्ण झा की पुण्यतिथि को श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया गया और समाज सेवा की प्रेरणा ली गई।

Related Articles

Back to top button