कैवर्त छात्रावास के क्षतिग्रस्त चार कमरों का छत ढलाई का काम हुआ शुरू

कैवर्त छात्रावास के क्षतिग्रस्त चार कमरों का छत ढलाई का काम हुआ शुरू

जेटी न्यूज मधुबनी।विष्णुदेव सिंह यादव।

मधुबनी में अवस्थित कैवर्त छात्रावास के क्षतिग्रस्त 4 कमरों का छत ढलाई का काम शुरू हो चुका हैं। कैवर्त्त समाज के समाजिक, शैक्षणिक स्तर आज भी बहुत नीचे है,जिसे सुधार की जरूरत हैं।जहां देश 21 वीं सदी में की ओर अग्रसर है।छात्रावास का निर्माण समाज के शिक्षा के स्तर को बढ़ाने का एक छोटा प्रयास भर है।मालूम हो कि यह छात्रावास स्वजाति के आर्थिक सहयोग से निर्मित किया जा रहा है।सरकार आज भी अतिपिछड़ों के शैक्षणिक और समाजिक स्थिति के उच्चतर स्थिति तक उठाने में उदासीन हैं।राष्ट्रीय महामंत्री काशी नाथ भंडारी जी के हाथों ढ़लाई की शुरुआत हुई।ढ़लाई कार्यक्रम मे समिति के राष्ट्रीय मंत्री सह प्रवक्ता संजय चौधरी समिति के मधुबनी जिला आज दिनांक 6 जनवरी 2025 को मधुबनी में अवस्थित कैवर्त छात्रावास के क्षतिग्रस्त 4 कमरों का छत ढलाई का काम शुरू हो चुका हैं।समिति के राष्ट्रीय महामंत्री आदरणीय श्री काशी नाथ भंडारी जी के हाथों ढ़लाई की शुरुआत हुई।ढ़लाई कार्यक्रम मे राष्ट्रीय महामंत्री श्री काशी नाथ भंडारी जी के साथ साथ समिति के राष्ट्रीय मंत्री सह प्रवक्ता संजय चौधरीसमिति के मधुबनी जिला अध्यक्ष रंजीत कुमार कामत, जिला सचिव सुरेन्द्र कुमार चौधरी एवं समाज के गणमान्य,बुद्धिजीवी छात्रावास के छात्र उपस्थित थें।


संस्थाअपने समाज के शुभचिंतकों के प्रति आभार व्यक्त करते है जिन्होंने इस कार्य में समिति को आर्थिक सहयोग दिए है।कैवर्त्त कल्याण समिति अपने समाज के समाजिक और शैक्षणिक विकास के लिए समर्पित है।समिति शैक्षणिक विकास के लिए पुन: चार कमरा निर्माण का लक्ष्य निर्धारित किया हैं।जिसकी भी शुरुआत जल्द शुरू हो जायेगी।भूमि दाता स्वर्गीय हरिनंदन कामत की योगदान को भुलाया नहीं जा सकता।

Related Articles

Back to top button