सशस्त्र सीमा बल द्वारा वाहिनी मुख्यालय में संदिक्षा परिवार मेला का आयोजन
सशस्त्र सीमा बल द्वारा वाहिनी मुख्यालय में संदिक्षा परिवार मेला का आयोजन

जे टी न्यूज़, जयनगर : जयनगर 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल जयनगर द्वारा गोविंद सिंह भंडारी,कमांडेंट 48वीं वाहिनी के निर्देशानुसार वाहिनी मुख्यालय जयनगर में संदिक्षा परिवार मेला का उद्घाटन जानकी बेलवाल संदीक्षा उपाध्यक्ष एवं शिल्पी ओझा संदीक्षा सचिव द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया संदिक्षा परिवार के इस मेले का उद्देश्य सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक धरोहर को सहेजना और सभी को एक साथ जोड़ने का अवसर प्रदान करना है। यह मेला न केवल बच्चों और युवाओं के लिए एक आनंद का स्रोत रहा,बल्कि सैन्य परिवारों को भी एक साथ समय बिताने और अपनी परंपराओं को समझने का माध्यम रहा। गोविंद सिंह भंडारी कमांडेंट48वीं वाहिनी ने बताया कि यह आयोजन हमारे सदस्यों की मेहनत,समर्पण, और एकजुटता का प्रमाण है साथ ही साथ मोटे अनाज को लेकर आवश्यक जानकारी भी दी गई ।
इस मेले में मनोरंजन,ज्ञानवर्धक गतिविधियाँ,और स्थानीय कला एवं संस्कृति को प्रदर्शित करने वाले कई आकर्षण रहें। पारंपरिक व्यंजनों के स्टॉल लगाए गए,जिनका उपस्थित सभी लोगों ने आनंद लिया। यह आयोजन केवल एक औपचारिकता नहीं था,बल्कि जवानों और अधिकारियों के बीच सौहार्द का प्रतीक भी बना कार्यक्रम में संदीक्षा सदस्यों एवं जवानो द्वारा तरह तरह के पकवान बनाए।जिसका मेला में स्टॉल लगा कर उसे प्रदर्शित किया गया। कार्यक्रम को अनानंदमयी बनाने के लिए एसएसबी जवानों तथा संदीक्षा सदस्यों द्वारा नृत्य एवं संगीत प्रस्तुति भी दी गयी। इस कार्यक्रम में गोविंद सिंह भंडारी कमांडेंट,हरेन्द्र सिंह द्वितीय कमान अधिकारी,विवेक ओझा उप कमांडेंट,संतोष कुमार निमोरिया उप कमांडेंट, डा॰ सुनेहा सिंह चिकित्सा पधादिकारी , मोहोद मनीष देवानन्द सहायक कमांडेंट, विगनेश टी॰ सहायक कमांडेंट एवं अधीनस्थ अधिकारी, जवान एवं उनके परिवार ,संदीक्षा सदस्य,एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।


