खगड़िया जिला अंतर्गत नई चेतना 3.0 जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

खगड़िया जिला अंतर्गत नई चेतना 3.0 जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

जे टी न्यूज, खगड़िया :जिला अंतर्गत नई चेतना 3.0 जागरूकता कार्यक्रम गोगरी परियोजना के कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में आयोजित किया गया। इस अवसर पर सभी किशोरियों के बीच बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ लोगो युक्त थैला एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ लोगो युक्त टी-शर्ट वितरण किया गया l इस कार्यक्रम में बाल विवाह,लैंगिक भेदभाव, लिंग आधारित हिंसा, PCPNDT Act, महिलाओं के सुरक्षा के लिए संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दिया गया।

कार्यक्रम के माध्यम से जिलांतर्गत बाल लिंगानुपात बढ़ाने के प्रयासो पर चर्चा किया गया। कार्यक्रम के दौरान बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, गोगरी,जिला मिशन समन्वयक(डिस्ट्रिक्ट हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वूमेन), लैंगिक विशेषज्ञ(डिस्ट्रिक्ट हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वूमेन),वित्तीय विशेषज्ञ(डिस्ट्रिक्ट हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वूमेन), जिला समन्वयक-बचपन बचाओ, गोगरी परियोजना के महिला पर्यवेक्षिका, परियोजना समन्वयक एवं विद्यालय के प्रधानाध्यापक आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button