बी एन एम यू मधेपुरा के षष्ठम् दीक्षांत समारोह की तिथि निर्धारित, 18 फरवरी को आयोजित होगा समारोह
बी एन एम यू मधेपुरा के षष्ठम् दीक्षांत समारोह की तिथि निर्धारित, 18 फरवरी को आयोजित होगा समारोह
पटना ।

राज्यपाल सचिवालय, बिहार ने भूपेन्द्र नारायण मण्डल विश्वविद्यालय, मधेपुरा के कुलपति को पत्र लिखकर विश्वविद्यालय के षष्ठम् दीक्षांत समारोह की तिथि घोषित की है। यह समारोह 18 फरवरी, 2025 को आयोजित किया जाएगा। राज्यपाल के प्रधान सचिव रॉबर्ट एल. चोंग्यू द्वारा भेजे गए पत्र में कहा गया है कि माननीय कुलाधिपति महोदय ने सम्यक विचारोपरांत समारोह के आयोजन की स्वीकृति दी है और इसकी अध्यक्षता करने के लिए भी स्वीकृति प्रदान की है।
पत्र में यह भी अनुरोध किया गया है कि विश्वविद्यालय प्रशासन दीक्षांत समारोह के लिए प्रस्तावित कार्यसूची (Agenda) और कार्यक्रम का विस्तृत विवरण (Minute-to-Minute Program) शीघ्र राज्यपाल सचिवालय को उपलब्ध कराए।

यह दीक्षांत समारोह विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर होगा, जहां उन्हें उनकी शैक्षिक सफलता के लिए सम्मानित किया जाएगा। विश्वविद्यालय प्रशासन इस आयोजन को भव्य बनाने की तैयारी में जुटा हुआ है।