सहकारिता की मजबूती से होगा गरीबों का कल्याण – नवेन्दु झा

सहकारिता की मजबूती से होगा गरीबों का कल्याण – नवेन्दु झा

जे टी न्यूज, मधुबनी:

 

आज मधुबनी जिला में मकर संक्रान्ति के शुभ अवसर पर नगर विवाह भवन मधुबनी में पैक्स अध्यक्षों की सभा आयोजित किया गया जिसमें जिला से सैकड़ों पंचायत पैक्स अध्यक्ष भाग लिए , सभा शत्र को दीप प्रज्ज्वलित कर शुरू किया गया, सभा की अध्यक्षता पूर्व पैक्स जिला चेयरमैन नवेन्दू झा ने किया जबकि मंच संचालन राम नरेश ठाकुर ने किया, सभा को संबोधित करते हुए पूर्व पैक्स चेयरमैन नवेन्दू झा ने कहा कि आज आप सभी अध्यक्ष एक जगह सभा में मौजूद हैं मै उसके लिए आप सबों को धन्यवाद देते हैं ,आज जरूरत है सहकारिता को मजबूत करने का ताकि गांव का विकास हो सके, लोहा पंचायत पैक्स अध्यक्ष दिलीप झा ने कहा कि जरूरत है सहकारिता आंदोलन को विकसित करना होगा गांधी का सपना जैसा सहकारिता को बनना होगा, सभा को पैक्स अध्यक्ष विष्णु देव यादव ने पैक्स में बहुत कुछ सुधार करने पर विस्तृत चर्चा किए। सभा को पंचायत पैक्स अध्यक्ष बैजू सिंह, रामानंद झा, , राम विलास शर्मा, सुमन झा, मिथिलेश झा, शंकर झा, लाल बाबू यादव, कामेश्वर यादव,जबकि समापन भाषण पूर्व पैक्स उपाध्यक्ष विश्वजीत सिंह ने किया, जिला से 250 सो से अधिक पैक्स अध्यक्ष मौजूद थे सभी अध्यक्षों ने मिलकर प्रस्ताव पारित किया कि धान अधिप्राप्ति में 300 रूपए सरकार बोनस दिया जाए, सभी पंचायत में जनवितरण प्रणाली की अनुज्ञप्ति देने, बिहार में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लागू करने, कृषि विभाग कार्यो को सहकारिता से जोड़ने, खाद्य बिज किटनाशक दवाओं का अनुज्ञप्ति देने,मिलर की मनमानी पर रोक लगाने, सभी किसानों का कर्ज माफ करने,डिजल पेट्रोल गैस के व्यापार, दवाओं का अनुज्ञप्ति देने, पैक्स को व्यापार करने के लिए प्रयाप्त ऋण देने , अध्यक्ष को पंचायत समिति प्रखंड बैठक में शामिल करने, अन्य जनप्रतिनिधियों जैसी अध्यक्ष को वेतन देने, अध्यक्ष को शोषण करने पर रोक लगाने,धान कुटाई 130 रुपए देने सहित अन्य प्रस्ताव पारित किया गया।

Related Articles

Back to top button