योजना से संबंधित मामले को निपटने के लिए शिविर लगाया गया

योजना से संबंधित मामले को निपटने के लिए शिविर लगाया गया

जे टी न्यूज़, जयनगर :
जयनगर आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार के शिविर में दिया गया योजनाओं का लाभ यह बात प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव रंजन,अंचल अधिकारी सुजाता कुमारी ने सेलरा गांव में जिलाअधिकारी के निर्देश पर विभिन्न योजना से संबंधित मामले को निपटने के लिए शिविर लगाकर आम लोगों का आवेदन लेते हुए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की विस्तृत जानकारी दे कर कहा की स्वास्थ्य, शिक्षा, विद्युत, पेयजल, मनरेगा, सामाजिक सुरक्षा, समाज कल्याण, श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास, कृषि, राजस्व, मत्स्य, भूमि संरक्षण, लघु सिंचाई, सहकारिता सहित सरकारी योजनाओं से जुड़े मामले को लेकर यह समाधान शिविर जरूरतमंद लोगों के लिए सरकारी समस्या के निदान के लिए लगाया गया है, जिसमें जिन लोगों का काम सरकारी कार्यालयों में नहीं हो पा रहा है या काम होने में समय लग रहा है, ऐसे लोगों के लिए यह शिविर लगाया गया है, जिसमें वे प्रखंड एवं अनुमंडल स्तर से सरकार से जुड़े हुए सारे विभागों का काउंटर लगाया गया है, जिसमें लोग अपनी-अपनी समस्या को लेकर आवेदन देंगे और उन आवेदनों का एक सप्ताह के भीतर निष्पादन किया जाएगा। सरकार की जो योजना चल रही है उसमें किसी प्रकार की कोई कठिनाई हो इसका आवेदन विभिन्न काउंटर पर जमा करेंगे प्रशासन के द्वारा उसे संबंधित निष्पादन का कार्य किया जा रहा है।

ग्राम विकास शिविर पंचायत भवन में लगाया गया। आमलोगों को योजना का लाभ उठाना चाहिए। शिविर में वृद्धा पेंशन, इंदिरा आवास, कन्या विवाह योजना आदि की लाभ उठाने की जानकारी दी गयी। कहा गया इंदिरा आवास के लिए पहले से सूची बनी है। वे बिचौलिये के चक्कर में नहीं पड़े। क्योंकि सूची में किसी प्रकार का फेर-बदल संभव नहीं है। वहीं शिविर में लाभुकों ने आयोजित शिविरों में पहुंच राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ लेने को लेकर अपने कुल 38 आवेदन जमा किए। जिसमें सबसे ज्यादा मामले राशन कार्ड, दिव्यंगता सर्टिफिकेट, किसान योजना को लेकर दिया गया। इससे भी गांव के मुखिया सुरेंद्र प्रसाद सिंह, पंचायत सचिव प्रशांत कुमार,एएसआई विपिन कुमार,कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा,प्रखंड कृषि पदाधिकारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सहित अन्यय विभाग के सभी कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button