अपने कार्यकाल का आधी  वेतन कोरोना कोष में देंगे तेजस्वी यादव ।

कोरोना उन्मूलन कोष में 50लाख की जगह 1 करोड़ रुपए करने की की मांग 

आशीष कुमार
पटना:
बिहार के प्रतिपक्ष के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव अपने कार्यकाल का आधा वेतन कोरोना कोष में दान करने का निर्णय लिया है। गौरतलब है कि इससे पहले वह अपनी 1 माह की सैलरी पहले ही कोरोना कोष में दान कर चुके हैं और अपने क्षेत्रीय विकास निधि का 50 लाख रू.का पहल और अपने सरकारी आवास को आइसोलेशन वार्ड बनाने का प्रस्ताव बिहार सरकार को पहले ही दे चुके हैं।
तेजस्वी यादव ने कहा मैं मुख्यमंत्री जी से निवेदन करता हूं की सरकार मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत 50 लाख रुपए कोरोना उन्मूलन कोष में लेने का निर्णय लिया है।

कृपया उसे 1करोड़ कर लिया जाए साथ ही उन्होंने कहा कि यह भी सुनिश्चित किया जाए कि विधायक निधि का 1करोड़ रुपए संबंधित विधायक के क्षेत्र या उनके अनुमंडल में ही जांच, उपचार, संबंधित स्वास्थ्य उपकरणों एवं हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च हो। उन्होंने कहा कि बिहार के सभी विधायक 15 प्रतिशत  वेतन काटकर कोरोना उन्मूलन कोष में जमा करने का निर्णय लिया है। मैं अपने बाकी बचे कार्यकाल तक अपने वेतन का 50% कोरोना कोष में देने का घोषणा करता हूं।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि क्षेत्र की समस्याओं, समाधानो और मांगों की अधिकारियों से ज्यादा सटीक और वास्तविक जानकारी संबंधित जनप्रतिनिधियों को अधिक होती है। उन्होंने कहा कि इसलिए आपसे निवेदन है कि कोरोना में हर स्तर पर लड़ने में जनप्रतिनिधियों के संवैधानिक अधिकारों और सार्वजनिक अनुभव को प्राथमिकता दी जाए।

Related Articles

Back to top button