लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर मंत्री संतोष सिंह को मीली धमकी

कहा- 30 लाख ट्रांसफर करो नहीं तो बाबा सिद्दीकी जैसा हाल करेंगे

लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर मंत्री संतोष सिंह को मीली धमकी

कहा- 30 लाख ट्रांसफर करो नहीं तो बाबा सिद्दीकी जैसा हाल करेंगे

जे टी न्यूज, करगहर(रोहतास): मंत्री संतोष सिंह को फोन करने वाले शख्स ने कहा जिस तरह बाबा सिद्दीकी का मर्डर हुआ तेरा भी होगा। तेरी गाड़ी का नंबर 00011 है।जिस भी गाड़ी में बैठोगे मार देंगे। कौन से गांव में बैठे हो? मैसेज कर उधर ही मार दूंगा। अगर जिंदगी की सलामती चाहते है तो 30 लाख रुपए ट्रांसफर कर दो। सोच कर बताना दोबारा मैसेज नहीं करूंगा। तुम्हारी पार्टी में जितने भी लोग हैं जिसको जो बोलना है बोल दो। तब बताऊंगा तुझे।वही संतोष सिंह ने कहा कि आज दोपहर में अननोन नंबर से कॉल आया था। कहा कि मैं लॉरेंस बिश्नोई बोल रहा हूं। 30 लाख रुपए दे दो। मैंने बोला कि क्यों दे दूं। इसके बाद मैंने उसका फोन काट दिया। दोबारा फिर फोन किया मैंने काट दिया। तीसरी बार कॉल रिसीव किया। कॉल रिसीव करते ही उसने कहा कि रुपए दे दो नहीं तो बाबा सिद्दीकी जैसा हाल करेंगे। हमसे पूछा कि तुम कहां हो अभी। मैंने कहा कि अभी नियोजन भवन में हूं। अपने आदमी को भेजो रुपए देता हूं। इसके बाद वॉट्सऐप पर स्कैनर भेजकर कहा कि इस पर पेमेंट कर दो। गोली मारने की धमकी दे रहा था। मंत्री संतोष सिंह ने डीजीपी को पूरी घटना से अवगत कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button