रेलवे सुरक्षा बल तथा अपराध शाखा डीडीयू द्वारा अवैध टिकट दलालों के विरुद्ध चलाया गया विशेष आभियान

रेलवे सुरक्षा बल तथा अपराध शाखा डीडीयू द्वारा अवैध टिकट दलालों के विरुद्ध चलाया गया विशेष आभियान

जे टी न्यूज, सासाराम (रोहतास) वरीय अधिकारियों के निर्देशानुसार निरीक्षक प्रभारी सासाराम संजीव कुमार के नेतृत्व में उप निरीक्षक डी एस राणावत, सहायक उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार चौधरी तथा अपराध आसूचना शाखा डीडीयू के सहायक अवर निरीक्षक दिलीप कुमार, प्रधान आरक्षी अवधेश यादव के साथ अन्य स्टाफ द्वारा रेलवे के आरक्षित ई टिकटों दलालों के विरुद्ध कुदरा क्षेत्र में अभियान चलाकर छानबीन के क्रम में पुरानी चेनारी रोड, सकरी कुदरा में स्थित ऑनलाइन प्रॉसेस नामक साइबर दुकान पर दुकान संचालक गौतम कुमार उम्र करीब 26 वर्ष पुत्र उमाशंकर प्रजापति निवासी ग्राम सकरी थाना कुदरा जिला कैमूर बिहार को आईआरसीटीसी एजेंट आईडी के आड़ में फर्जी पर्सनल यूजर आईडी बनाकर उस पर टिकट बुक कर टिकट के व्यापार करने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया। जिनके द्वारा तीन अदद पर्सनल यूजर आईडी बनाकर उस पर 13 रेलवे का आरक्षित ई टिकट इनका कुल मूल्य 9036 रुपए हैं पाया गया। जिनको बनाने में प्रयुक्त एक लैपटॉप, एक प्रिंटर तथा एक सैमसंग कंपनी का स्मार्ट मोबाइल फोन को जप्त किया गया। बाद अभियुक्त को गिरफ्तार कर पूरे कागजात रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट सासाराम पर लाकर अग्रिम कानूनी कार्रवाई की गई।

Related Articles

Back to top button