ओम होलसेल बाजार की ओर से लगाई गई कपड़ों की विशाल प्रदर्शनी

ओम होलसेल बाजार की ओर से लगाई गई कपड़ों की विशाल प्रदर्शनी

जे टी न्यूज, सासाराम (रोहतास) रविवार को सासाराम के नामी थोक वस्त्र विक्रेता ओम होल्सेल बाज़ार ने आगामी लगन के सीज़न के लिए वस्त्र मेला (वृद्धि) का आयोजन स्थानीय होटल सत्यम पैलेस में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन सदर एसडीएम आशुतोष रंजन एवं नगर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा, ओम प्रकाश अग्रवाल, पुनीत अग्रवाल द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।

ओम होलसेल बाजार के आयोजक पुनीत अग्रवाल ने बताया कि इस प्रदर्शनी में गुजरात, मद्रास सहित देश के कई बड़ी कंपनियों ने अपना स्टॉल लगाया है। इस आयोजन में आसपास के गाँव सहित पड़ोस के चार ज़िला से लगभग 450 वस्त्र विक्रेता शामिल होकर आगामी लग्न के लिए बुकिंग करवा रहे हैं। इसके द्वारा रोहतास सहित पड़ोस के चार जिलों के रिटेलर एक ही छत के नीचे देश की कई बड़ी कंपनियों के कपड़ों के ऑडर कर पाते हैं तथा इससे उनके धन एवं समय की भी बचत होती है। इस आयोजन में गुजरात, मुंबई, सूरत, कोलकाता, बनारस, अहमदाबाद से आये विभिन्न कम्पनी के प्रतिनिधि ने अपने-अपने वस्त्रों (सूटिंग, शर्टिंग, साड़ी, लहंगा, दुपट्टा) की प्रदर्शनी लगाई गई। इस वस्त्र मेला के आयोजन में आकर्षण का केंद्र सियाराम सिल्क मिल लिमिटेड मुंबई द्वारा आयोजित स्कीम दिसंबर धमाका 2023 आकर्षण का केन्द्र रहा।

इस स्कीम के अंतर्गत मात्र 72 हजार रुपये की ख़रीद पार 4995 रुपये का स्मार्ट वॉच उपहार स्वरूप दिया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सियाराम, लक्ष्मीपति साड़ी, विशाल साड़ी, कलाश्री साड़ी आदि कम्पनी शामिल थी। कार्यक्रम में पधारें व्यापारियों एवं सप्लायरों का स्वागत ओम होल्सेल बाज़ार के पुनीत अग्रवाल ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन श्री ओम प्रकाश अग्रवाल एवं सुमीत अग्रवाल ने किया। मौके पर अशोक गुप्ता, अनूप सिंह, सियाराम के एजेंट पीयूष कुमार, सुभाष टेक्सटाइल्स के गौरव अरोड़ा, आशीष कुमार सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button