*सानिया फातिमा 96% अंकों के साथ हुई विद्यालय टॉपर*

 


दयानंद गुप्ता

*तेघरा* (बेगूसराय)::- सीबीएसई बोर्ड द्वारा जारी परीक्षा परिणाम में लड़कियाँ रही अव्वल । संत पॉल पब्लिक स्कूल तेघरा में शत-प्रतिशत परिणाम के साथ अपना कीर्तिमान दोहराया ।जैसे ही परिणाम की घोषणा हुई विद्यालय परिसर खुशियों से गुलजार हो गया , चारों ओर हर्ष का माहौल बन गया क्योंकि लंबे इंतजार के बाद परीक्षा परिणाम की घोषणा हुई थी विद्यालय से दसवीं में कुल 225 छात्र सम्मिलित हुए थे जिनमें सभी उत्तीर्ण घोषित हुए। यह दूसरा अवसर है जब विद्यालय ने शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम प्राप्त किया है 90% अंक से अधिक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या 18 रही। जबकि 80% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं की कुल संख्या 86 रही । शेष सभी अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण हुए।

जिन छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट अंक प्राप्त किए उनमें सानिया फातिमा 96 प्रतिशत, सत्यम कुमार 92.8 प्रतिशत ,राम कृष्णा 92.4 प्रतिशत, रश्मी रंजन 92%, माधव कुमार 90.8 प्रतिशत, सौरभ कुमार 91.6 प्रतिशत ,आराधना कुमारी 90.4% ,शिवम कुमार 90.2%, प्रियांशु कुमार 91.2% , रोशनी कुमारी 90.6%, 90% शुभम प्रिंस 90% , आदित्यराज 90% हैं । यह भी उल्लेखनीय है कि विद्यालय के कई छात्र छात्राओं ने कई विषयों में 100% अंक प्राप्त किए हैं जैसे कि माधव कुमार गणित में 100% अंक प्राप्त किए वहीं आदित्य राज ने सामाजिक विज्ञान में 100% अंक प्राप्त किए।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक सुनील कुमार सिंह ने विद्यालय का मान बढ़ाने के लिए छात्र छात्राओं को धन्यवाद दिया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की , साथ ही बच्चों को मिठाई खिलाकर उनका उत्साहवर्धन किया। विद्यालय की प्राचार्या दीपमाला सधोत्रा ने जहां छात्रों के परिणाम पर संतोष जाहिर किया वहीं अपने शिक्षकों के प्रयासों की भी सराहना की। विद्यालय के संस्थापक रामबली सिंह ने परीक्षा परिणाम को वहीं छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की ।

सुपर आईआईटी तेघरा के प्रशासक पंकज कुमार सिंह, संत पॉल पब्लिक स्कूल तेघरा के परीक्षा परिणाम को मील का पत्थर बताया तथा छात्रों के मंगलमय भविष्य की कामना की । इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक और अभिभावक राम कुमार मिश्रा , रंजन कुमार सिंह, संजीव कुमार सिंह , संजीत कुमार, डॉ• जीना टी•सी•, एस रामचंद्रन, पुरुषोत्तम कुमार, राम पुनीत राय, कंचन कुमारी, राकेश कुमार , मोहम्मद मंजर शयान, विनीत कुमार आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button