देश और दुनिया को धोखा देने में एन स्क्वायर सफल.

देश और दुनिया को धोखा देने में एन स्क्वायर सफल.

आर .के. राय

पटना /समस्तीपुर ::-बिहार के 38 जिले में मानव श्रृंखला के आयोजन एवं जल जीवन हरियाली के नाम पर बिहार कैबिनेट से करीबन 24000 हजार करोड़ रुपए की राशि की मंजूरी बिहार के जनता के टैक्स की राशि का लूट माना जा रहा है.

बिहार में आगामी कुछ महीनों के बाद बिहार विधानसभा का आम चुनाव है ,इसके लिए चुनावी खर्च के लिए सरकारी कोष का डाका या लूट है जल जीवन हरियाली के नाम पर.
देश और राज्य की जनता के बीच भूख भाई आतंक के खिलाफ उवाल है.

जिससे भटकाने के लिए केंद्र सरकार युवाओं ,किसानों, सरकारी कर्मचारियों का ध्यान भटकाने के लिए विभिन्न प्रकार के फर्जी योजना बनाकर देश और राज्य के आम लोगों को धोखा देने का प्रयास में सफल देखे जा रहे हैं.

देश और राज्य के एन. स्क्वायर में संपूर्ण दुनिया को चकमा देने में सफल हुआ ,मिस कॉल देकर दुनिया की सबसे बड़ी बड़ी पार्टी अपने आप को साबित करने का प्रयास किया था ,उसे मात देने के लिए बिहार के  मुखिया जल -जीवन- हरियाली के नाम पर मानव श्रृंखला निर्माण के नाम पर राज्य की जनता ओं के साथ साथ देश और दुनिया को धोखा देने का प्रयास है.

आज 19 जनवरी को समस्तीपुर शहर में साफ-साफ देखने को मिला समस्तीपुर जिला अधिकारी का खौफ. सर सरकारी भरत अधिकारी कर्मचारी नेताओं साल में कभी-कभार अपने समय पर नहीं देखने को मिला परंतु आज वे तमाम संदिग्ध लोग सबसे पहले अपने अपने विभागीय कार्यालय के समक्ष हाथ में हाथ डालकर मानव श्रृंखला बनाते देखे गए.
जबकि समस्तीपुर के जिलाधिकारी गत 1 जनवरी से दिन रात एक किए देखे गए वहीं सत्तारूढ़ के चर्चित नेताओं ने भी अपनी पार्टी के आलाकमान के भय और अपने व्यापार बचाने के लिए भी स समय नजर आए. इस मानव श्रृंखला में आम जनता ओं की भागीदारी नहीं के बराबर देखे गए,

क्योंकि भय भूख भ्रष्टाचार से छटपटाती आम जनता बहिष्कार किया. केवल सरकारी स्तर पर पाने वाले मानदेय ,वेतन और नजायज धंधों में शामिल लोगों ने ही सरकार के भय के कारण इस मानव श्रृंखला में शामिल हुए .स्वास्थ्य, अभियंत्रण ,कार्मिक ,शिक्षा विभाग समेत सभी सरकारी विभाग के कर्मचारी अधिकारी मजबूरी में सड़क के किनारे खड़े देखे गये.

Related Articles

Back to top button