तेज आंधी पानी मे घर ध्वस्त, चार घायल

जे०टी० न्यूज़ विजय कुमार ठाकुर

दरभंगा। जिले के सिंहवाड़ा प्रखंड में मंगलवार की सुबह आयी तेज आंधी- पानी से दर्जनों घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गए। जिसमे दर्जनों लोग घायल हो गए। कई मकानों के छतों के अलावे कटासा से भरवाडा तक दर्जनों की संख्या में पेड़ टूटकर सड़क पर गिर गयी।

वही आम के पौधे भी काफी संख्या में क्षतिग्रस्त हो गए है। उधर आंधी पानी में भरवाड़ा पंचायत के पठान टोली निवासी स्व: ऐनुल का कच्चा मकान ध्वस्त हो गया। जिसके मलबे में दबकर उसकी पत्नी शाहजहा खातून व उसके पुत्र मो. बेलाल, मो. कुतुबुद्दीन, पुत्री सादिया गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल स्थानीय लोगो ने मलबे से चारो को किसी प्रकार निकाल उसे स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया। जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकार डॉ प्रेमचन्द्र ने मो. बेलाल की गंभीर स्तिथि देख उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया।

गृहस्वामी ने बताया कि घटना में घर मे रखे कपड़े व अनाज सहित सभी सामान बर्बाद हो गया है। व परिवार के सदस्य सड़क पर आ गए। मौके पर पहुंचे मुखिया आरती देवी, पैक्स अध्य्क्ष अवधेश साह ने बताया कि पीड़ित परिवार को हरसंभव सरकारी मदद दिलाई जाएगी।

उधर भरवाडा वार्ड नंबर चार में तेज आंधी में नल जल योजना से बना पानी टंकी ध्वस्त हो गया । हालांकि कोई हताहत नही हुआ है। आंधी पानी की वजह से दर्जनों घरो के एस्बेस्टस भी उड़ गया। वही बिजली आपूर्ति पाँच घंटे ठप रही। बिजली नही रहने के कारण लोग बेहाल रहे।

Related Articles

Back to top button