विधानपरिषद सदस्य फारुख शेख ने चालू किया राजद कोविड सेन्टर

जेटी न्युज
मोतिहारी।पताही
विधानपरिषद सदस्य फारुख शेख की ओर से चिरैया विधानसभा क्षेत्र के पताही चौक पर बैजू साह के मार्केट में बुधवार को राजद कोविड केयर सेन्टर का शुभारंभ किया गया, कोरोना की दवा एवं बचाव संबंधित दवा, मास्क, सेनेटाइजर का वितरण किया गया। वही केंद्र पर प्रतिदिन जरूरतमंदों के बीच दवा का वितरण किये जाने की बात कही गयी। कोविड केयर सेन्टर लगातार चलती रहेगी। कार्यकर्ताओं के द्वारा लोगों को जागरूक करने का काम किया जायेगा। सेन्टर पर कफ सिरफ, ऐथरोमाईसिन, कैल्सियम, विटामिन सी, विटामिन डी, मल्टी विटामिन व पैरासिटामोल आदि दवा उपलब्ध है। वही युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष विकाश कुमार ने बताया कि विगत दिनों राजद सुप्रीमो लालू यादव एवं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के साथ राजद के सभी निर्वाचित विधायकों एवं पराजित हुए प्रत्याशियो की वर्चुअल मिटिंग में कहा गया कि सभी जिला एवं प्रखंड मुख्यालयों पर राजद कोविड केयर सेंटर खोलकर मास्क, नि:शुल्क दवा आदि की व्यवस्था की जायेगी. इस महामारी में सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था चौपट है. मौके पर उपस्थित प्रिंश सिंह, एमडी तबारक , छोटे पांडेय, राजद सोशल मीडिया प्रभारी शिवहर संजीव यादव, MLC मो० फारुख शेख के निजी सचिव सरोज कुमार राय एवं अन्य लोग मौजूद रहे

Related Articles

Back to top button