रामगढ़वा के नवकठवा तिलावे नदी के पास 40 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित छठ घाट का स्व. बैजनाथ भगत की धर्मपत्नी सुभद्रा देवी ने फीता काटकर किया उदघाटन

रामगढ़वा के नवकठवा तिलावे नदी के पास 40 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित छठ घाट का स्व. बैजनाथ भगत की धर्मपत्नी सुभद्रा देवी ने फीता काटकर किया उदघाटन

जे टी न्यूज

रामगढ़वा पूर्वी चम्पारण- स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के नवकठवा गांव स्थित तिलावे नदी के किनारे प्रखंड प्रमुख रीता देवी के कोष से 40 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित छठ घाट का उदघाटन रामगढ़वा के प्रमुख समाजसेवी स्वर्गीय बैजनाथ भगत की धर्मपत्नी सुभद्रा देवी ने 10 नवंबर को फीता काटकर किया।

इस अवसर पर बीडीओ मोहम्मद सज्जाद, सीओ मणिभूषण कुमार, रीता देवी, मुखिया चंद्रिका प्रसाद आर्य, विशाल कुमार
छठ पूजा अध्यक्ष अजय कुमार, सचिव मुन्ना कुमार, उपसचिव रत्नेश कुमार, कोषाध्यक्ष गौरीशंकर कुमार,समाजसेवी पूर्व मुखिया अर्जुन प्रसाद, चुनचुन कुमार, विशाल गुप्ता,अरूण कुमार,रेल ब्राण्ड के मालिक शम्भू प्रसाद,महाशंकर प्रसाद,प्रभु प्रसाद, सुरेश प्रसाद,
मुन्ना मोदी, मोहम्मद हाशिम, राम बहादुर पांडेय,अरविंद पांडेय, किरासन तेल डिपो के मालिक मोहन प्रसाद, एसबीआई के मुख्य प्रबंधक धीरज कुमार, वहाब मंसूरी,प्रदीप कुमार(जेनरल स्टोर्स),संजय चौधरी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button