ए आई के एस के 35 वें महासम्मेलन का तीसरा दिन

ए आई के एस के 35 वें महासम्मेलन का तीसरा दिन
जे टी न्यू


त्रिचूर , केरल : अखिल भारतीय किसान सभा के 35 वें राष्ट्रीय महासम्मेलन में भाग ले रहे बिहार राज्य किसान सभा के उपाध्यक्ष प्रभु राज नारायण राव ने बताया कि आज सायंकाल में 13 महीने तक चले किसान आंदोलन पर पी सुंदरैया ट्रस्ट द्वारा प्रकाशित किताब का लोकार्पण मंच पर कामरेड अशोक ढवले , हन्नान मौला , विजू कृष्णन , पी कृष्णा प्रसाद आदि ने किया । तो दूसरी तरफ इस महा सम्मेलन में भाग ले रहे देशभर के महिला किसानों को मंच पर बुलाकर सामूहिक तस्वीर लिया गया ।
उन्होंने बताया कि आज महासचिव के प्रतिवेदन पर चल रहे बहस में 43 अलग-अलग राज्यों के साथियों ने भाग लिया । जिसमें बिहार से का. राजेंद्र प्रसाद सिंह बहस में हिस्सा लिए ।


इस अवसर पर एमएसपी को कानूनी दर्जा देने , 2020 बिजली बिल को वापस लेने , किसान आंदोलन में शहीद परिवार को मुआवजा देने , अजय मिश्रा टोनी को गृह मंत्रालय से बर्खास्त कर हत्या का मुकदमा चलाने , खेती को कारपोरेट के यहां से बचाने , बन अधिकार कानून को लागू करने जैसे अनेक महत्वपूर्ण प्रस्ताव लिए गए।

Related Articles

Back to top button