मानसिक स्वास्थ्य एवं व्यक्तित्व विकास पर कार्यशाला का आयोजन

मानसिक स्वास्थ्य एवं व्यक्तित्व विकास पर कार्यशाला का आयोजन

जे टी न्यूज, ताजपुर / समस्तीपुर :
आदित्य बिरला एजुकेशन ट्रस्ट के सहयोग से दलित विकास अभियान समिति द्वारा गुरुवार को ताजपुर के द क्रैकर अकादमी ताजपुर के सभागार में मानसिक स्वास्थ्य, व्यवहार परिवर्तन और व्यक्तित्व विकास पर जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया।
प्रशिक्षिका बबीता कुमारी एवं सन्नी देओल ने बताया कि दलित विकास अभियान समिति पिछले 30 वर्षों से महिला-पुरुष, एलजीबीटी एवं समुदाय के युवाओं और बच्चों के अधिकार और संरक्षण के साथ उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के कार्य संस्था प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार के नेतृत्व में कर रही है। समिति ने पाया है कि पूर्व प्राथमिक शिक्षा का कमजोर होना, प्राथमिक शिक्षा में नामांकित हाशिये पर रहने वाले और कमजोर वर्ग के बच्चों को मानसिक अस्वस्थता के कारण शिक्षा से दूर कर देता है। हर पांच व्यक्तियों में से एक व्यक्ति किसी न किसी मानसिक स्वास्थ्य समस्या से पीड़ित है।

एमपॉवर मानसिक स्वास्थ्य के कलंक को दूर करने के लिए काम करता है। कार्यशाला में मानसिक स्वास्थ्य, मानसिक बीमारियों के बारे में उचित जानकारी, मदद कहां, कैसे और किससे मिल सकती है, मानसिक रूप से अस्वस्थ होने पर व्यक्ति क्या करता है, मानसिक बीमारी से ग्रसित व्यक्ति के व्यवहार में बदलाव के लक्षण, मानसिक बीमारियों का जोखिम बढ़ाने वाले कारक, हम मदद क्यों नहीं लेते हैं, उपचार के तरीके मनोवैज्ञानिक और मनोचिकित्सक के द्वारा अपने मानसिक स्वास्थ्य का ख्याल रखना तथा दलित विकास अभियान समिति द्वारा स्थापित परामर्श केंद्र पर जाकर मदद प्राप्त करने के बारे में जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में कोचिंग संचालक सहित सैकड़ों छात्राओं ने काफी प्रभावित हुआ और अपनी फीडबैक में बताया की यह कार्यक्रम जीवन में एक परिवर्तनकारी हिस्सा साबित हुआ होगा ।

Related Articles

Back to top button