रहबर यूथ फाउंडेशन की ओर से निर्धन,असहाय लोगों और बच्चों के बीच कंबल और गर्म कपड़े का वितरण

रहबर यूथ फाउंडेशन की ओर से निर्धन,असहाय लोगों और बच्चों के बीच कंबल और गर्म कपड़े का वितरण

जे टी न्यूज़, ताजपुर / समस्तीपुर: जिले के ताजपुर प्रखण्ड अंतर्गत मानपुरा पंचायत के गद्दोपुर गांव में रहबर यूथ फाउंडेशन की ओर से विधवा, निर्धन और असहाय 70 लोगों के बीच कंबल और 75 जरूरतमंद बच्चों को गर्म कपड़े वितरण किया गया।

इस अवसर पर फाउन्डेशन के अध्यक्ष अब्दुल कादिर इमाम ने कहा कि आज के रहबर यूथ फाउंडेशन प्राथमिक शिक्षा और स्वास्थ को अपना मकसद बना कर काम कर रही है। बच्चों की प्राथमिक शिक्षा से जोड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा है साथ ही सुबह और शाम ने ग्रामीण क्षेत्रों में निशुल्क कोचिंग भी दिया जा रहा है।

इन्हों ने कहा कि इन दिनों सर्दी की भेयवाह हालत को देखते हुए हमारी फाउंडेशन ने निर्धन , असहाय, विधवाओं के बीच 70 कम्बल वितरित किया गया है। साथ 75 ज़रूरतमंद छोटे छोटे बच्चो जिन के पास गर्म कपड़े की कमी थी स्वेटर दिया गया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षक मो .खुर्शीदऔर संचालन फॉन्डेशन के अध्यक्ष अब्दुल कादिर इमाम ने किया।

इस अवसर पर मो. इम्तियाज अंसारी, मास्टर गुलाब अंसारी, मो. मुर्तजा अंसारी, मो. इमरान अंसारी, मो.फैज अकरम अंसारी, हाफिज मोहम्मद नदीम आरिफ़,

सरफराज फाजिलपुरी, डाक्टर बिस्मिल आरिफी,मो.रियाज़ भेरोखरा, मो. इमरान बघौनी, मो. आज़ाद अंसारी, मो.ताहिर, मो मुस्तफा, नरेश राम मो. हुसैन उर्फ मुन्ना इत्यादि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button