विराट व्यक्तित्व के धनी थे प्रभु बाबू
श्रद्धांजलि सभा में सामाजिक व राजनीतिक लोगों ने किया शिरकत
विराट व्यक्तित्व के धनी थे प्रभु बाबू

श्रद्धांजलि सभा में सामाजिक व राजनीतिक लोगों ने किया शिरकत
जे टी न्यूज, बेगूसराय: जिले के भैरवार पंचायत स्थित राजशाहीपुर इनियार गांव निवासी समाजसेवी व धर्म परायण व्यक्तित्व स्मृति शेष प्रभु साह के आकस्मिक निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता स्व. साह के पुत्र व भैरवार पंचायत के मुखिया गांधी साह ने की। श्रद्धांजलि सभा के दौरान दर्जनों सामाजिक और राजनीतिक लोगों ने स्व. साह के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर यूथ बिग्रेड के संयोजक पदमाकर सिंह लाला ने कहा कि स्मृति शेष प्रभु बाबू मानवीय भावनाओं के सागर थे। उन्होंने जीवन पर्यन्त सामाजिक और धार्मिक कार्यों में अपनी सहभागिता दी थी। वें न केवल सामाजिक , राजनीतिक व धार्मिक लोगों के लिए नजीर थे बल्कि पूरे इलाके में विराट व्यक्तित्व वाले एक सच्चे और अच्छे इंसान के रूप में भी उनकी पहचान थी। सामाजिक व धार्मिक कार्यों में सदैव अपनी महत्ती भूमिका निभाने वाले प्रभु बाबू के आकस्मिक निधन से पूरा इलाका मर्माहत हैं। पंचायत के सम्यक विकास में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। पूर्व मुखिया गांधी साह ने कहा कि प्रभु बाबू न केवल एक सच्चे समाजसेवी,धार्मिक व शालीनता की प्रतिमूर्ति थे। उन्होंने हमेशा गरीबों, मजलूमों की सेवा की। वह हमारे बीच नहीं हैं किंतु उनके आदर्श व सिद्धांत हमेशा हम सबको प्रेरणा देते रहेगें। मौके पर युवा समाजसेवी कुंदन कुमार सिंह, संदीप कुमार पाठक, सूरज कुमार सिंह, गोपाल यादव, देवेन्द्र साह, मुरारी साह, ज्ञानी साह, मदन साह, मधुशंकर साह, दामाद नवीन कुमार साह,सिद्धार्थ चंद्रा,पुत्री लक्ष्मी कुमारी, आशा कुमारी, पौत्री बबली कुमारी, सोनी कुमारी, आराध्या कुमारी,साजन साह, रामबाबू साह, दीपक साह, सोनू साह आदि लोगों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया।

