10 करोड़ योजना का मुख्यमंत्री द्वारा उद्घाटन एवं शिलान्यास

10 करोड़ योजना का मुख्यमंत्री द्वारा उद्घाटन एवं शिलान्यास

जे टी न्यूज, खगड़िया: प्रेस को जानकारी देते हुए श्रीमती कृष्णा कुमारी यादव जिला परिषद अध्यक्ष खगड़िया के अनुसंशा पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के दौरान 10 करोड़ की राशि से बिभिन्न-बिभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास किया गया।इसके उपरांत समीक्षा बैठक के दौरान जिला में मक्का आधारित उद्योग का स्थापित हो इसके लिए जिला परिषद अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री स्मरण दिलाया कि आपके द्वारा 12 वर्षों पूर्व मक्का आधारित उद्योग स्थापित करने के लिए उद्योग विभाग की कीमती जमीन मानसी खगड़िया के बीच में दिया गया था जो महज बेयर हाउस केंद्र बनकर रह गया जिले के बहुमुखी विकास के लिए कृषि आधारित उद्योग लगाना जरूरी है इसके अलावा श्रीमती यादव ने जानकारी दी की खगड़िया जिला सात नदियों से घिरा हुआ जिला है। जिला के लिए कटाव एक बड़ा त्रासदी है कटाव के निरोधक कार्य हेतुगांव प्रोटेक्शन योजना लागू कर गांव को बचाया जाए श्री यादव ने जिला परिषद अध्यक्ष संघ की हैसियत से राज्य में जिला परिषद अध्यक्ष को स्वतंत्र रूप से विधायक एवं सांसद की तरह विकास कार्य करने की छूट दिया जाए उन्होंने जिला परिषद योजना को टाइट अनटाइड को सीमा नहीं रखने की मांग की ।उन्होंने त्रिस्तरीय जनप्रतिनिधि में मुखिया और वार्ड सदस्य को 10 वर्षों में दो बार मनोदय में बढ़ोतरी किया जाए और अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, प्रमुख,उपप्रमुख सहित पंचायत समिति सदस्यों के मानदेय में वृद्धि नहीं किया गया इसके मनोदय में भी बढ़ोतरी की जाए इसके साथ ही अपने और खगड़िया वासी की ओर से मुख्यमंत्री सहित साथ मेंआए सभी मंत्री एवं जिला के प्रभारी मंत्री को अंग वस्त्र सॉल देकर भी सम्मानित किया गया।

Related Articles

Back to top button