सूरत तो बदल गई, सीरत जाने कब बदलेगी

सूरत तो बदल गई, सीरत जाने कब बदलेगी
जेटी न्यूज


समस्तीपुर। जिले के कर्पूरीग्राम स्थित गोकुल कर्पूरी फुलेश्वर डिग्री महाविद्यालय देश रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की 101वीं जयंती पर महामहिम द्वय सहित दर्जनाधिक माननीयों के आवभगत केलिए सजधज कर तैयार है। अब तक की सूचना के मुताबिक भारत के उपराष्ट्रपति, राज्यपाल समेत केंद्र सरकार के एक दर्जन से अधिक मंत्री और बिहार के मुख्यमंत्री समेत कई जाने-माने हस्तियां 24 जनवरी को कर्पूरीग्राम पधारेंगे। प्रशासनिक तौर पर इसकी तैयारी पिछले तीन महीने से चल रही है। ऑल इज वेल दिखाने की कोशिश के तहत समस्तीपुर के जिलाधिकारी समेत दरभंगा प्रमंडल के कमिश्नर, पुलिस महानिरीक्षक सहित कई आलाधिकारी दर्जनो बार कर्पूरीग्राम स्थित जननायक के आवास और डिग्री महाविद्यालय का निरीक्षण कर चुके हैं। प्रशासनिक चौकसी के बीच दुल्हन की तरह सजे गोकुल कर्पूरी फुलेश्वरी डिग्री महाविद्यालय की सूरत तो बदल गयी मगर महाविद्यालय की सीरत बदलने का सभी को अभी भी इंतजार है। बहरहाल, जननायक की जयन्ती पर आयोजित कार्यक्रम की सफलता के लिए जननायक के पुत्र और जनता दल यूनाइटेड के केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर दिन रात एक किए हुए हैं।

15 साल के शासनकाल में गोकुल कर्पूरी फुलेश्वरी डिग्री महाविद्यालय के सरकारीकरण करने की दिशा में ना बिहार सरकार का कोई ध्यान है और ना ही केंद्र सरकार के मोदी सरकार की।

Related Articles

Back to top button