गणित दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन

गणित दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन

जे टी न्यूज़ ,ताजपुर / समस्तीपुर : डॉ.एल.के.भी.डी.कॉलेज में प्रधानाचार्य डॉ.प्रभात रंजन कर्ण की अध्यक्षता में गणित विभाग द्वारा गणित दिवस के वसर पर महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन् इयंगर के जन्म दिवस के अवसर पर विभागाध्यक्ष रजत शुभ्र दास के संयोजकत्व में रामानुजन् के जीवन एवं उनके कार्य पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें प्रधानाचार्य ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला।

संबोधित करते हुए विभागाध्यक्ष सह संयोजक रजत शुभ्र दास ने बताया कि रामानुजन् एक महान गणितज्ञ थे, वे गणितीय अनुसंधान अलगाव में आरंभ किया।उन्होंने गणितज्ञों को जो दिखाया था उससे उनके पूर्व गणितज्ञ अपरिचित थे। हार्डी ने उनसे प्रेरित होकर उनके लिए कैम्ब्रिज की यात्रा की व्यवस्था की थी।वे अपने जीवन में लगभग तीन हजार नौ सौ परिणाम संकलित किए थे।हार्डी ने उनकी तुलना यूलर और जैकोबी जैसे गणितीय प्रतिभाओं से की है।

मौके पर डॉ.विनीता कुमारी, निशिकांत जायसवाल, डॉ.हुस्न आरा,डॉ.अखिलेश कुमार, डॉ.शहनाज आरा,आशीष कुमार ठाकुर,डॉ.सुमन कुमार पोद्दार, डॉ.शाजिया परवीन, डॉ.ददन राम,डॉ.गायत्री कुमारी, डॉ.कुमारी शशी प्रभा,डॉ.दुर्गा पटवा,डॉ.रीना दूबे,डॉ.रंजीत कुमार राम, अजीत कुमार, सौरभ कुमार, मो. तबरेज आलम, सनत कुमार, मंजु कुमारी, आदि उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button