माकपा करेगीं – मुख्यमंत्री से मेडिकल कॉलेज एवं रेलवे ओवरब्रिज निर्माण की मांग
माकपा करेगीं – मुख्यमंत्री से मेडिकल कॉलेज एवं रेलवे ओवरब्रिज निर्माण की मांग

जे टी न्युज, सहरसा :
भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी सीपीएम जिला कमिटी सहरसा के सचिव कामरेड रणधीर यादव ने विकाश कार्यों की जायजा लेने प्रगति यात्रा पर सहरसा आ रहे बिहार के माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मेडिकल कॉलेज एवं रेलवे ओवरब्रिज निर्माण सहित अन्य मांगों की मांग ज्ञापन के माध्यम से करेगी। सीपीएम जिला सचिव का. रणधीर यादव ने कहा सहरसा वासी का चिरप्रतीक्षित मांग सहरसा में हो- एम्स निर्माण नहीं होने के बाद बिहार सरकार द्वारा विगत दिनों मेडिकल कॉलेज निर्माण की घोषणा की गई परन्तु अभी तक उस दिशा में कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है और सहरसा नगर निगम क्षेत्र के बाहर मेडिकल कॉलेज बनने की चर्चा हो रही है जो दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा एम्स निर्माण के लिए चयनित जगह सहरसा नगर निगम क्षेत्र में है और काफी जमीन सरकारी है तो वहां मेडिकल कॉलेज क्यों नहीं बनाया जा रहा है। दुसरी मांग करते कहा कि बंगाली ढ़ाला, गंगजला ढ़ाला सहित अन्य ढ़ाला के घंटों जाम की वजह से सहरसा जामों व जाम के चलते परेशानियों का शहर हो गया है।

वर्षों – वर्ष से ओवरब्रिज निर्माण मांग एवं आजकल बनने की बात सहरसा वासियों को धोखा देने वाली सपना जा हो गया है। उन्होंने कहा माकपा की मांग है कि जल्द से जल्द बंगाली ढ़ाला सहित अन्य रेलवे ढ़ाला पर ओवरब्रिज निर्माण करायी जाय। सीपीएम जिला सचिव कामरेड रणधीर यादव ने कहा बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी योजना सीलिंग, भूदान आदि जमीन के बेदखली पर्चा धारियों को पर्चा की जमीन पर दखल दिहानी एवं बसेरा योजना के तहत भूमिहीन गरीबों को वास की जमीन देने की योजना ढ़ाक के तीन पात वाली कहानी सावित हो रही है। भुमिहीन परिवार के लोग 5 डिसमिल वास की जमीन एवं बेदखली पर्चाधारी पर्चा की जमीन पर दखल दिहानी के लिए प्रखंड अंचल से जिला मुख्यालय तक चक्कर काट रहे है परन्तु कोई देखने वाला नहीं है। इसलिए पार्टी की मांग है कि दखल दिहानी एवं बसेरा योजना को शक्ति से लागू करवायी जाय। उन्होंने प्रीपेड स्मार्ट बिजली मीटर को लोगों का खून चोसने वाला एवं नीजी कम्पनीयों द्वारा मोबाईल की तरह आर्थिक बोझ एवं लूट करने वाला मीटर बताते प्रीपेड स्मार्ट बिजली मीटर पर रोक लगाने की मांग भी मुख्यमंत्री से करने की बात कही।

