सुभाष चंद्र बोस की 128 वीं जयंती मनाई गई
सुभाष चंद्र बोस की 128 वीं जयंती मनाई गई

जे टी न्यूज, चकिया : अनुमंडल स्थित एस आर ए पी महाविद्यालय बड़ा चकिया मैं सुभाष चंद्र बोस की 128 में जयंती मनाई गई.। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांच कंपनी अधिकारी डॉक्टर अजीत कुमार दिनकर ने कहा उन्मुक्त एवं स्वास्थ्य रहित सेवा ही नेताओं का वास्तविक गुण होता है। आदित्य दोराई में नीति अपने मुख गन से दूर होते जा रहे हैं। आज की नेताओं को नेताजी सुभाष चंद्र बोस से सीखना चाहिए उनके जीवन शैली को अंगीकार करना चाहिए..। कार्यक्रम में डॉक्टर डॉक्टर दीपक रजक, डॉ दिगंबर झा, रमाकांत पांडे, डॉ पी एन शर्मा, डॉक्टर सरवन मोदी, अजीत कुमार, उपेंद्र कुमार,, मोहम्मद रियाज आलम, मोहम्मद वसीम, सुरेंद्र यादव, कमलेश्वर यादव, चंदन कुमार, रीता कुमारी,आदित्य उपस्थित रहे.. कार्यक्रम का सफल संपादन मोहम्मद रियाज आलम एवं अजीत कुमार संयुक्त रूप से किया.।


