जीवन के लिए स्वच्छता जरूरी -रुपम
जीवन के लिए स्वच्छता जरूरी -रुपम
जे टी न्यूज, जयनगर। जयनगर स्वस्थ समाज के निर्माण में स्वच्छता की भूमिका महत्वपूर्ण है इस अभियान में सब की भागीदारी अनिवार्य है यह बात दुल्लीपट्टी की मुखिया रूपम कुमारी समाज सेवी वीरेंद्र यादव शिक्षाविद मनीष कुमार ने स्वच्छता अभियान की शुरुआत करते हुए स्वच्छता कर्मियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते कहा कि पंचायत के सभी वार्डों में स्वच्छता कर्मी घर-घर जाकर सूखा व गीला कचरा का उठाव करेंगे। स्वच्छता कर्मियों के बीच कचरा उठाव को लेकर प्रत्येक वार्ड़ ले लिए एक रिक्शा, एक डिब्बा का वितरण किया गया पुर पंचायत को स्वच्छ बनाने के लिए एक साथ मिलकर स्वच्छता अभियान में लग जाना है जिससे स्वस्थ समाज का निर्माण हो सके।
उन्होंने पूरे पंचायत के सभी जनता से सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग न करने व समय पर कचरा को घर से बाहर निकालने का आग्रह किया. उन्होंने बताया कि प्रत्येक दिन सुबह छः बजे से लेकर दस बजे तक पंचायत के सभी त
वार्डों में घर-घर कचरा उठाने का कार्य किया जाएगा। इस मौके पर पूर्व मुखिया चंद्र मोहन सिंह, पूर्व सरपंच सुखदेव साहू, पंचायत समिति सदस्य रामलाल राय ,उप सरपंच राम भजन मंडल , ग्रामीण देवानंद झा, रामविलास राम ,जामुन गुप्ता सहित कई लोग उपस्थित थे।

