76वें गणतंत्र दिवस बड़ी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
76वें गणतंत्र दिवस बड़ी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

जे टी न्यूज, खगड़िया: परबत्ता प्रखंड के विभिन्न गांव से मिली खबर के अनुसार राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस बड़ी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया बताते चले कि पूरे देश में आज 76वें गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया गया सभी सरकारी,गैर सरकारी संस्थान, एवं निजी कार्यालय सहित सरकारी कार्यालय में भी राष्ट्रीय ध्वज को झंडे को सलामी देते हुए क्षेत्र में गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाई गई वही बताते चले की परबत्ता प्रखंड कार्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार के द्वारा तिरंगा फहराया गया जबकि परबत्ता थाना में थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार के द्वारा झंडा तोलन किया गया वही नगर पंचायत कार्यालय परबत्ता में चेयर अर्चना कुमारी के द्वारा जबकि बाल विकास परियोजना आईसीडीएस कार्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी परबत्ता ने झंडोत्तोलन किया वही सीएचसी वहां के प्रभारी ने झंडा तोलन किया जबकि पिपरा लतीफ पंचायत के सभी विद्यालय,निजी विद्यालय कोचिंग संस्थान में भी झंडा तोलन किया गया वही बताते चले की मड़ैया थाना के नव निर्मित मॉडल थाना प्रांगण में थाना प्रभारी मो फिरदौस राष्ट्रीय ध्वज को गणतंत्र दिवस पर सलामी देते हुए तिरंगा झंडा को ध्वजारोहण किए।
उच्च माध्यमिक विद्यालय मड़ैया के छात्र छात्राओं ने देश के शान मिसाइल बनाकर एवं एक से एक महापुरुष की झांकी निकालकर लोगों को राष्ट्र प्रेम की ओर आकर्षित करवाये।वही उच्च माध्यमिक विद्यालय मड़ैया के प्रधान प्रभारी पूनम कुमारी चौरसिया ने झंडा तोलन करते हुए झंडे को सलामी दी वहीं मड़ैया आलम बाजार चौक इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ एजूकेशन सेंटर के डायरेक्टर महोदय आजीम आमिर ने झंडातोलन करते हुए झंडे को सलामी दिए वही बच्चे का परेड निकालकर सुरेंद्र विज्ञान गुरुकुलम स्कूल देवरी के छात्राओं ने अपनी झांकी की आकषर्कता दिखाई।विद्यालय के डायरेक्टर पवन सिंह ने भी झंडे को सलामी दी। भारतीय पब्लिक स्कूल देवरी में भी विद्यालय के डायरेक्टर वीर कुमार सिंह ने झंडे को सलामी दिए। देवरी पंचायत उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय अररिया में प्रधानाध्यापक के द्वारा झंडा तोलन किया गया जबकि मां आदर्श कोचिंग सेंटर प्रधान बिट्टू कुमार के द्वारा वहीं भारतीय विद्या निकेतन के प्राचार्य अमन सर के द्वारा झंडा फहराया गया वहीं आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 232 पर सेविका एवं सहायिका के द्वारा बड़ी शान से झंडा तोलन करते हुए झंडे को सलामी दी गई जबकि पंचायत भवन में मुखिया अबीना खातून जबकि सरपंच सकीना खातून वही दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक मड़ैया के शाखा प्रबंधक महोदय भी अपने बैंक शाखा कार्यालय में झंडा तोलन किए।देवरी मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक अमरेंद्र कुमार अमल ने झंडा को फहराते हुए झंडे को सलामी दिए।
वही मॉडल मड़ैया थाना में समस्त पुलिस सशस्त्र बल ने झंडे को सलामी देते हुए उपस्थित लोगों को गणतंत्र दिवस की बधाई दिया वहीं मड़ैया थाना क्षेत्र के कई गणमान्य व्यक्ति सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि गण भी शामिल थे की पिपरा लतीफ पंचायत के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि डॉक्टर रामविलास शर्मा, मुखिया प्रतिनिधि मोहम्मद असलम,पूर्व जिप उपाध्यक्ष गयासुद्दीन, बैसा पंचायत के मुखिया शिव यादव, देवरी के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि सुबोध यादव सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

