हिरोपट्टी मध्य विद्यालय की शिक्षिका के अवकाश ग्रहण पर सम्मान समारोह
हिरोपट्टी मध्य विद्यालय की शिक्षिका के अवकाश ग्रहण पर सम्मान समारोह

जे टी न्यूज़ बिस्फी ( रंधीर यादव ) मध्य विद्यालय हिरोपट्टी-जगवन की कार्यरत शिक्षका सुनीता कुमारी के अवकाश ग्रहण करने पर विद्यालय की तरफ से विदाई समारोह का आयोजन किया गया। एचएम अशोक साफी के नेतृत्व में शिक्षका को शाल,दोपट्टा, फूलमाला,अंगवस्त्र,छाता,बैग आदि देकर सम्मानित किया गया। एचएम ने कहा कि सुनीता कुमारी का शिक्षिका के रूप में कार्यकाल शानदार रहा है। मौके पर पहुंचे कुमार राम,पवन सिंह,विकास कुमार बांगलानंद चौधरी आदि लोग मौजूद थे

