एसएसबी से वेहतर ताल मेल बैठा कर शराब तस्करों पर कसे शिकंजा -आईजी

 

जेटी न्यूज मधुबनी

 

आइजी अजिताभ कुमार शनिवार को जयनगर पहुंचे। यहां पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे के साथ एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद आइजी ने पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय का निरीक्षण किया। इस मौके पर जिला के सभी वरीय पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे। आइजी ने इस दौरान पुलिस पदाधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिए। आइजी ने विभिन्न कांडों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को जरूरी सुझाव दिए। लंबित कांडों की समीक्षा के दौरान विभिन्न पहलुओं की जांच करते हुए समय पर अनुसंधान पूरा करने का निर्देश दिया। अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न थानों के अंदर घटी आपराधिक वारदातों की गहन समीक्षा के दौरान अनुसंधानकर्ताओं से सभी मामलों में बारीकी से पूछताछ करते हुए शीघ्र अनुसंधान पूरा करने की दिशा में कार्य करने को कहा। एसपी डॉ. सत्य प्रकाश ने बताया कि आइजी ने अनुमंडल उपाधीक्षक कार्यालय में विभिन्न कांडों की समीक्षा के दौरान एक कार्यशाला का आयोजन करते हुए प्रशिक्षु आइपीएस वैभव कुमार और हिमांशु कुमार को निरीक्षण के तौर-तरीकों से अवगत कराया। उन्होंने सभी पुलिस पदाधिकारियों को अपराध नियंत्रण के लिए दिवा-रात्रि गश्ती अनवरत जारी रखने का निर्देश दिया। शराब तस्करी पर रोकथाम को लेकर भी गश्ती अभियान चलाकर नकेल कसने की हिदायत दी। सीमा पर विधि व्यवस्था एवं अपराध पर लगाम लगाने को लेकर भी आइजी ने कई निर्देश दिए। कहा कि सीमा का क्षेत्र संवेदनशील है। आइजी ने सीमा पर तैनात एसएसबी और स्थानीय लोगों से बेहतर तालमेल स्थापित कर शराब तस्करी पर हर हाल में रोक लगाने एवं फरार वारंटियों की गिरफ्तारी करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान एसपी डॉ. सत्य प्रकाश, एएसपी शौर्य सुमन, प्रशिक्षु आइपीएस वैभव कुमार, हिमांशु कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार झा, जयनगर थानाध्यक्ष संजय कुमार, देवधा थाना अध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा, बासोपट्टी थानाध्यक्ष इंदल यादव समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।

Website Editor :- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button