डीडीसी ने भवानंदपुर मे फूट प्रिंट्स लघु उद्योग का किया शुभारंभ

वीरपुर जेटी न्यूज़
मुख्यमंत्री कुशल श्रमिक उद्यमी क्लस्टर योजना के तहत मंगलवार को वीरपुर प्रखंड के भवानन्दपुर पंचायत के वार्ड संख्या आठ मे डीडीसी सुशांत कुमार ने फूट प्रिंट्स लघु उद्योग का शुभारंभ किया । डीडीसी ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए बताया कि नव प्रवर्तन योजना के तहत प्रवासी मजदूरो को स्वरोजगार के लिए इस कलस्टर का शुभारंभ किया गया है ।उन्होने कहा कि अब प्रवासी मजदूरो को बाहर नही जाना पड़ेगा । प्रवासी मजदूर अपनी हुनर की पहचान स्थानीय स्तर पर निखारने का काम करेगें ।इस लघु उद्योग मे जूता चप्पल का निर्माण कुशल मजदूर करेंगे ।

साथ ही स्वरोजगार का सृजन भी होगा ।मौके पर नियोजन पदाधिकारी श्वेता वशिष्ठ ,श्रम अधीक्षक अनिल कुमार शर्मा , महाप्रबंधक राज कुमार शर्मा ,बरौनी डेयरी के एम डी सुनील रंजन मिश्रा , डीजीएम ओम प्रकाश ,बीडीओ अखिलेश कुमार , क्षेत्रीय पदाधिकारी राजीव कुमार ,मुखिया मोहम्मद मेराज अंसारी , समाजिक कार्यकर्ता संजय गौतम,बाबू खान समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button