बाबा साहेब डॉ भीम राव अम्बेडकर एवं संविधान पर खतरे” विषय पर एक विचार-गोष्ठी का आयोजन

बाबा साहेब डॉ भीम राव अम्बेडकर एवं संविधान पर खतरे” विषय पर एक विचार-गोष्ठी का आयोजन

जे टी न्यूज, समस्तीपुर : जिले के उजियारपुर प्रखंड के सातनपुर गांव में सीपीआई (एम ) उजियारपुर लोकल कमिटी की ओर “बाबा साहेब डॉ भीम राव अम्बेडकर एवं संविधान पर खतरे” विषय पर एक विचार-गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीपीआई(एम) की जिला कमिटी के सदस्य दिनेश पासवान ने की। विचार गोष्ठी में सीपीआई (एम) के विधायक अजय कुमार, जिला सचिव रामाश्रय महतो, जनवादी लेखक संघ के जिला अध्यक्ष शाह ज़फ़र इमाम, सीपीआई (एम ) की उजियारपुर लोकल कमिटी के सचिव उपेन्द्र राय, सांस्कृतिक मोर्चा के जिला अध्यक्ष राम विलास सहनी एवं किसान नेता अवधेश मिश्र एवं स्थानीय नौजवान अहमद हुसैन ने अपने-अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम में मनोज कुमार,उमेश सहनी, जगदीश महतो,श्याम प्रसाद सिंह,राम सकल दास,मो.नन्हें, उमेश मल्लिक एवं मो. मोख्तार सहित दर्जनों की संख्या में किसानों, मजदूरों एवं नौजवानों ने हिस्सा लिया। उसी दौरान ली गईं कुछ तस्वीरें……!

Related Articles

Back to top button