प्रखंड में धूमधाम से की गई मां सरस्वती की पूजा
प्रखंड में धूमधाम से की गई मां सरस्वती की पूजा

जे टी न्यूज़ बिस्फी (रंधीर यादव ): पूरे प्रखंड में धूमधाम से सरस्वती पूजा मनाया गया। पूजा समितियों तथा शैक्षणिक संस्थानों में प्रतिमा स्थापित कर विद्या की देवी मां सरस्वती की आराधना की गई ।सिमरी के प्रिंस पब्लिक स्कूल ,ग्रीन हिल स्कूल, ज्ञान गंगा स्कूल, मिथिला पेंटिंग कलाकार पिंकी ठाकुर, शिक्षक शंभू ठाकुर के आवासीय परिसर सहित प्रखंड के कई शैक्षणिक संस्थानों में बच्चो के द्वारा कई कार्यक्रम पेश किए गए तथा मां सरस्वती का वंदन कर एक-दूसरे को गुलाल आदि लगाकर समारोह को धूम धाम से मनाया गया। विद्या की देवी माता सरस्वती की आराधना की धूम रही। सुबह से ही प्रखंड के नूरचक ,परसौनी ,धजवा ,जगवन,सलेमपुर,गजवा,भौजपडोल गांव के विभिन्न चौक चौराहों पर जहां फल और मिठाई खरीदने वालों की भीड़ रही वहीं पूजा-अर्चना करने में भी लोग व्यस्त दिखाई दिए। विद्या की देवी की पूजा मुख्य रूप से शैक्षणिक संस्थानों में की गई। विभिन्न चौक चौराहों पर भी प्रतिमा स्थापित कर लोगों ने माता सरस्वती की पूजा की। इस बसंत पंचमी को हिंदू पंचांग के अनुसार सबसे शुभ दिन माना गया है। पंचांग के अनुसार चार ऋतु में सबसे श्रेष्ठ रितु बसंत ऋतु को माना गया है । जिसे लेकर इस विशेष दिन पर इलाके में गृह प्रवेश विदाई समारोह नए व्यापार का शुभारंभ आरम्भ हुआ।हमारे देश में छः ऋतु होती हैं, जो अपने क्रम से आकर अपनी रंगीन छठा बिखेरती है, लेकिन बसंत ऋतु का अपना अलग ही महत्व है। इसीलिए बसंत ऋतुओं का राजा कहलाता है। इसमें प्रकृति का सौन्दर्य सभी ऋतुओं से बढ़कर होता है। वन-उपवन अलग अलग पुष्पों से जगमगा उठते हैं। गुलमोहर, चंपा, सूरजमुखी और गुलाब के पुष्पों के सौन्दर्य से आकर्षित रंग-बिरंगी तितलियों और मधुमक्खियों के मधुरस पान की होड़-सी लगी रहती है।


