विश्व कैंसर दिवस 04 से 10 फरवरी तक कैंसर जागरूकता अभियान
विश्व कैंसर दिवस 04 से 10 फरवरी तक कैंसर जागरूकता अभियान

जे टी न्यूज, अररिया :
विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर 04 से 10 फरवरी तक जिलेभर में कैंसर रोग स्क्रीनिंग और परामर्श शिविर आयोजित किए जाएंगे। इस अभियान की शुरुआत सिविल सर्जन डॉ. केके कश्यप ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर की। रथ क्षेत्र भ्रमण करेगा और लोगों को कैंसर के खतरों के प्रति जागरूक करेगा। गिदवास एपीएचसी में होमी भाभा कैंसर अस्पताल की टीम द्वारा विशेष जांच शिविर आयोजित किया गया, जिसमें 80 मरीजों की स्क्रीनिंग की गई। 02 अति संदेहास्पद और 5 संदेहास्पद मरीजों को चिह्नित किया गया। सिविल सर्जन डॉ. कश्यप ने बताया कि इस सप्ताह कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें तंबाकू सेवन से बचाव, स्वस्थ जीवनशैली, और सही खानपान पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।

