शारदे माता की मूर्ति का विसर्जन शांतिमय भक्तिमय वातावरण में संपन्न
शारदे माता की मूर्ति का विसर्जन शांतिमय भक्तिमय वातावरण में संपन्न
जे टी न्यूज, विभूतिपुर(, विनय कुमार रॉय):
आज विभूतिपुर प्रखंड में प्रायः सभी जगह शारदे माता का पूजनोत्सव बाद मूर्ति का विसर्जन शांतिपूर्वक और भक्तिमय वातावरण में संपन्न हुआ। यूनिक चिल्ड्रेन सिंघिया घाट, गैलेक्सी प्री/पब्लिक स्कूल, विभूतिपुर, पैराडाइज पब्लिक स्कूल नरहन, शिक्षाधाम कोचिंग संस्थान नरहन आदि अनन्य जगहों में मूर्ति विसर्जन हुआ।