रंगदारी मांगने वाले अपराधी गिरोह को पुलिस ने दबोचा

ब्राउन सूगर,दो पिस्टल,छै गोली,दो बाइक व दो मोबाइल बरामद

रंगदारी मांगने वाले अपराधी गिरोह को पुलिस ने दबोचा                                        ब्राउन सूगर,दो पिस्टल,छै गोली,दो बाइक व दो मोबाइल बरामद                              जे टी न्यूज, जयनगर: जयनगर डी कंपनी के नाम से धमकी देकर रंगदारी मांगने एवं अनुमंडल एवं जिला के विभिन्न थाना में आपराधिक मामलों के आरोपी को गुप्त सूचना के आधार पर नेपाल से भारत आने के क्रम में पुलिस ने गिरफ्तार करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया यह जानकारी डीएसपी विप्लव कुमार ने थाने में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मातेश्वरी कंस्ट्रक्शन के प्रबंधक सुमित कुमार को बीते 1 फरवरी को नेपाली नंबर से डी कंपनी के दिनेश कुमार यादव एवं पप्पू कुमार के द्वारा रंगदारी के रूप में रुपया मांगा गया था ।इस संबंध में कंस्ट्रक्शन के प्रबंधक सुमित कुमार के द्वारा इसकी सूचना लिखित रूप में जयनगर थाना को दी गई इस मामले में मधुबनी एसपी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया जिसने तकनीकी अनुसंधान के आधार पर नेपाल से भारत आने के क्रम में मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक को चेकिंग के लिए रोककर तलाशी के क्रम में उनके पास चोरी की मोटरसाइकिल, एक देसी कट्टा ,एक देसी पिस्टल, 2 मोबाइल, लगभग 26 ग्राम ब्राउन शुगर एवं बंदूक की 6 गोलियां बरामद की गई । दोनों युवक का नाम दिनेश कुमार यादव उर्फ राज रवि उम्र 30 पिता सूर्यदेव यादव घर छपराढी थाना खजौली,दूसरे युवक का नाम पप्पू यादव उम्र 24 पिता विष्णु देव यादव घर खेरामठ, जयनगर को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनो अपराधियों का अपराधिक इतिहास रहा है बीते एक महीना में इन लोगों ने चार-पांच लोगों को मोबाइल से कॉल करके रंगदारी की मांग की थी। इन अपराधियों पर अरेर थाना, हरलाखी थाना ,खजौली थाना, जयनगर रेल थाना, दरभंगा नगर थाना,बाबूबरही थाना ,खजौली थाना में हत्या, अपहरण,रंगदारी एवं आर्म्स एक्ट के दर्जनों मामले दर्ज हैं। पुलिस को इस गिरोह की बहुत दिनों से तलाश थी। विशेष टीम शामिल थी,डीएसपी विप्लव कुमार, थाना प्रभारी अमित कुमार, अनूप कुमार,शुभम कुमार, मुकेश कुमार,शेषनाथ प्रसाद, संतोष कुमार,पैंथर मोबाइल के रमन राज,अशोक मालाकार, कुमार शर्मेंद्र,मनोहर कुमार विशेष टीम के सभी सदस्य उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button