कामरेड विनोद मिश्र की 25वीं स्मृति दिवस पर आयोजित संकल्प सभा में बड़ी संख्या में भाग लेने का आह्वान

कामरेड विनोद मिश्र की 25वीं स्मृति दिवस पर आयोजित संकल्प सभा में बड़ी संख्या में भाग लेने का आह्वान

जे टी न्यूज़ ,समस्तीपुर: भाकपा माले जिला कमिटी की बैठक मंगलवार को शहर के मालगोदाम चौक स्थित जिला कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेंद्र झा ने कहा कि भाजपा देश में अदानी अंबानी का कंपनी राज कायम करना चाहती है। वह संविधान विरोधी मनुवादी विचारधारा को थोप रही है। जाति गणना और सामाजिक आर्थिक रिपोर्ट का स्वागत करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में लंबे समय तक डबल इंजन की सरकार के बावजूद बिहार में गरीबी की भयावह तस्वीर है। राज्य सरकार को बिहार को गरीबी के दुष्चक्र से बाहर निकालने का बृहत रोड मैप बनाए।जो जहां बसे हैं उन्हें स्थाई बंदोबस्ती दे, मासिक पेंशन 3000 रुपए करे। बैठक को संबोधित करते हुए केंद्रीय कमिटी की सदस्या पूर्व विधायक मंजू प्रकाश ने कहा कि भाजपा सबसे भ्रष्ट पार्टी है। धीरज साहु को तत्काल निलंबित करना चाहिए लेकिन देश की जनता को अहमदाबाद वाले महेश साहू के 14000 करोड़ रूपये का हिसाब भी बताना चाहिए।

बैठक की अध्यक्षता जिला सचिव उमेश कुमार ने की‌। पर्यवेक्षण माले पीबीएम सह मिथिलांचल प्रभारी धीर धीरेंद्र झा ने की। बैठक में पिछले कार्यों की समीक्षा, वर्ष 2023 का लेवी वसूली, पार्टी पत्रिका लोक युद्ध की वार्षिक सदस्यता, जनसंगठनों की स्थिति आदि पर विचार- विमर्श किया गया। 18 दिसंबर को पटना के मिलर हाई स्कूल मैदान में का० विनोद मिश्र की 25वीं वर्षी पर आयोजित संकल्प सभा में प्रखण्ड स्तर से बड़ी भागीदारी दिलाने, मनरेगा में जारी लूट- खसोट के खिलाफ आंदोलन चलाने, मोसमाती- बृद्धावस्था, विकलांग आदि पेंशन 3 हजार रूपये करने को लेकर आंदोलन चलाने का का भी निर्णय लिया गया। बैठक में राज्य कमिटी सदस्य बंदना सिंह, जिला कमिटी सदस्य ललन कुमार, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, जयंत कुमार, दिनेश कुमार, अमित कुमार, सुखलाल यादव, रामचंद्र पासवान, जीबछ पासवान, हरिकांत झा, अनील चौधरी, जगदेव प्रसाद यादव, महावीर पोद्दार, सत्यनारायण महतो, सुशील कुमार, फूलेंद्र प्रसाद सिंह, उदय कुमार, रामपुकार महतो, ब्रजविलास राय, गंगा प्रसाद पासवान, लोकेश राज आदि उपस्थित थे।

Pallawi kumari

Related Articles

Back to top button