सकड़ा पंचायत के तरूणिया टोला मे आग लगने से २५ घर जलकर खाक, लाखो की क्षति। रमेश शंकर झा समस्तीपुर बिहार।

🔊 Listen This News     रमेश शंकर झा समस्तीपुर बिहार। समस्तीपुर/विभूतिपुर:- जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के मुस्तफापुर पंचायत के महमदपुर सकड़ा पंचायत के तरूणिया टोला मे आग लगने से लगभग २० से २५ घर जलकर खक हो गया। वहीँ आग कैसे लगी यह पता अभी तक नही चला पाया है। आग लगने की […]

Loading

 

 

रमेश शंकर झा
समस्तीपुर बिहार।

समस्तीपुर/विभूतिपुर:- जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के मुस्तफापुर पंचायत के महमदपुर सकड़ा पंचायत के तरूणिया टोला मे आग लगने से लगभग २० से २५ घर जलकर खक हो गया। वहीँ आग कैसे लगी यह पता अभी तक नही चला पाया है। आग लगने की सूचना अग्निशामक यंत्र दलसिंहसराय व रोसड़ा को दीया गया था। घटना की सूचना मिलते ही आग बुझाने के लिए अग्निशामक यंत्र की टीम तीन वाहन लेकर घटनास्थल पर पहुंची। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। पछिया हवा के झोंके के साथ आग की लपटे इतनी तेज थी कि किसी को हिम्मत नही मिल पा रहा था कि आग बुझा सके। वही सूचना मिलते ही विभूतिपुर थाना भी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची। वहीँ अग्नि कांड मे मुस्तफापुर पंचायत के वार्ड नंबर ०४ के राम जीनिश राय, राजेश राय, उमेश राय, राम टहल राय, राम विलास राय, सुरेश राय, मुकेश राय, निकेश राय, अजय राय, राम उदगार राय, कमल राय, रंजीत राय, हरेराम राय, विजय राय, राम विलास राय तथा महमदपुर सकड़ा पंचायत के वार्ड नंबर ०१ के उपेन्द्र राय, सिकन्दर राय, देवेंद्र राय, राजेश कुमार, भोला राय, सूरज राय, देव नरायण राय, अमोल राय , नरेश राय, सुरेश राय टोटल २५ घर जलकर खाक हो गया है। बतादे कि मुस्तफापुर पंचायत वार्ड न०- ०४ व महमदपुर सकड़ा पंचायत के वार्डन० -०१ दोनो सटा हुआ है, इसीलिए दोनो पंचायत के घर जली गई है। इस अगलगी मे दो पशु के बच्चा भी जल गया है।वहीँ लगभग ५० लाख की क्षति का अंदाज लगाया जा रहा है।

Loading