स्वामी हरिदास के विचारों को जीवन में अपनाना जरूरी – निशिकान्त सिन्हा

स्वामी हरिदास के विचारों को जीवन में अपनाना जरूरी
– निशिकान्त सिन्हा

भव्य समारोह पूर्वक मनाई गयी 648वी जयन्ती
जे टी न्यूज, महुआ: रविदास जनकल्याण समिति, महुआ के तत्वावधान में संत शिरोमणि गुरु रविदास जी महाराज का 648 वीं जयंती भव्य समारोह पूर्वक आयोजित किया गया। इस अवसर पर विधायक राजापाकर प्रतिमा कुमारी, मुख्य अतिथि युवा समाजसेवी निशिकांत सिन्हा,सहित तमाम आगत अतिथियों के स्वागत सम्मान की औपचारिकता के बाद वक्ताओं ने संत शिरोमणी स्वामी हरीदास के जीवन, व्यक्तित्व एवं कृतित्व की विस्तार से चर्चा की और उनके संदेश एवं विचारों को जीवन में अपनाने की आवश्यकता बताई। इस अवसर पर युवा दिलों की धड़कन समाजसेवी उद्यमी निशिकांत सिन्हा ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने पूर्वजों की जयन्ती तो मनाते हैं लेकिन उनके विचारों की, उनके संदेशों की अनदेखी कर देते हैं, ऐसे में जयन्ती मनाने का कोई अर्थ नहीं रहता। मन चंगा तो कठौती में गंगा को सिद्ध करने वाले स्वामी हरिदास तमाम बाह्याडंबरों से दूर, उंच-नीच, अमीर-गरीब, छुआ-छूत के भेद भाव से उपर उठकर समदर्शी व समतामूलक समाज के प्रणेता थे। हमें उनके विचारों को जीवन में उतारने की जरूरत है। इस अवसर पर डॉ० मुकेश रौशन, विधायक महुआ, सतीश दास, विधायक मखदुमपुर, लखेन्द्र पासवान, विधायक पातेपुर, पुर्व प्रत्याशी आसमा प्रवीण, जागेश्वर राय, संजय सिंह, महेन्द्र राम, पूर्व जिला परिषद् अध्यक्ष वैशाली अनुज कुमार, उप प्रमुख महुआ सत्येन्द्र राय, प्रदेश अध्यक्ष, आसपा बिहार जौहर आजाद, ने भी अपने विचार व्यक्त किये। मौके पर सभापति नगर परिषद महुआ नवीन चन्द्र भारती, उप सभापति महुआ रोमी यादव, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष वैशाली, संजय सिंह, पूर्व सभापति, नगर परिषद, महुआ कौशल्या देवी, जय प्रकाश चौधरी, संजीत कुमार, ई० अमृत राम, विपत राम, रमण आजाद , संगीता देवी,
जदयू नेत्री प्रो० सुनिता कुमारी, प्रो० लक्ष्मण राम, डॉ० आदित्या मेहता, अशोक कुमार दास, महताब खान, तौफिर सैफी सहित हजारो लोग मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button