मोटरसाइकिल पर लदे शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

मोटरसाइकिल पर लदे शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

जे टी न्यूज़, जयनगर :

एसएसबी 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल,जयनगर के कार्यक्षेत्र भारत-नेपाल सीमा चौकी परसा के जिम्मेवारी के इलाके में सशस्त्र सीमा बल के जवानों को एक बड़ी कामयाबी मिली है। गोविंद सिंह भंडारी, कमांडेंट, 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, जयनगर के निर्देशनुसार त्वरित कार्यवाही करते हुए सहायक उप निरीक्षक देश राज,

की अगुवाई में सशस्त्र सीमा बल के जवानों और स्थानीय पुलिस मधवापुर के साथ की गयी संयुक्त कार्यवाही में भारतीय-नेपाल सीमा स्तम्भ संख्या 297/1से 100 मी० भारतीय क्षेत्र की तरफ मोटरसाईकिल पर नेपाल से लायी जा रही शराब Black Ok (375 एम. एल.) की- 20 बोतल और देशी शराब ( नेपाली सौफ़ी) 300 एम. एल.की -340 बोतलों के साथ दो तस्करों , मनीष कुमार (उम्र-18) सुपुत्र चौधरी महतो, गांव-बिहारी , डाकघर बसुकी बिहारी, पुलिस स्टेशन – मधवापुर,जिला मधुबनी (बिहार) एवं कुंदन कुमार (उम्र-15) सुपुत्र विजय महतो, गांव/डाकघर बसुकी बिहारी, पुलिस स्टेशन – मधवापुर,जिला मधुबनी (बिहार) को गिरफ्तार किया गया है।

जब्त की गयी शराब की बोतलों और गिरफ्तार तस्करों को अग्रिम कार्यवाही हेतु मधवापुर थाने के सुपुर्द कर दिया गया है । भारत नेपाल सीमा पर तस्करी रोकने के लिए सशस्त्र सीमा बल और बिहार पुलिस लगातार अभियान चला रही है। आने वाले समय में भी इसी प्रकार अभियान चलाकर सीमा पर होने वाली अवैध गतिविधियों को रोका जाएगा ।

गोविंद सिंह भंडारी कमांडेंट, 48वीं वाहिनी जयनगर ने बताया कि भारत नेपाल सीमा पर होने वाली तस्करी और अन्य अपराधों की रोकथाम के लिये विशेष अभियान के माध्यम से निरन्तर प्रयासरत है। और अवैध गतिविधियों को रोका जा रहा है। और भारत-नेपाल सीमा पर 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल जयनगर के द्वारा सतर्कता बढ़ा दी गई है। ताकि इस प्रकार की गतिविधियों पर पूर्णरूप से प्रतिबंधित लगाया जा सके।

Related Articles

Back to top button